19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

मांग पूरी कराने एक किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला, देखें वीडियो

निकाला मौन जुलूस व एक किलोमीटर की मानव श्रंखलाचिलचिलाती धूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, मांगें शीघ्र पूरी करने सौंपा ज्ञापन

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 28, 2023

कटनी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी कई मांगों को लेकर 15 मार्च से हड़ताल पर हैं। हर दिन हड़ताल उग्र होती जा रही है। सोमवार को जिलेभर की दो हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सुबह 11 बजे से बिलहरी मोड़ से लेकर कलेक्ट्रेट तक लगभग एक किलोमीटर का मौन जुलूस निकाला। इसके बाद तेज धूप में ही कलेक्ट्रेट के सामने से लेकर विश्राम बाबा गेट के आगे तक मॉडल रोड में मानव श्रंखला बनाई। ब्लैक डे्रसकोड के साथ सिर में लाल टोपी पहने कार्यकर्ता व सहायिका जोर-जोर से मांग पूरी करने के लिए नारेबाजी करती रहीं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी के पद पर नियमित किया जाए, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिया जाए, सेवानिवृत्ति पर 5 लाख रुपए का भुगतान, मानदेय में काटी गई राशि दिलाए जाने, पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर 100 प्रतिशत भर्ती करने, ग्रेच्युटी आदि का भुगतान करने की मांग को लेकर अन्य मांगों को लेकर अड़ी हुई हैं। इस दौरान संघ ने मांग पत्र एसडीएम विगढ़ महेश मंडलोई, बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम व डीपीओ नयन सिंह को ज्ञापन सौंपा।

दो हजार से अधिक शामिल हुईं कार्यकर्ता
हड़ताल में पर्यवेक्षक संघ, परियोजना संघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिक शामिल हैं। ममता रजक ने कहा कि 30 मार्च तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी। हड़ताल के दौरान परियोजना संघ अध्यक्ष आरती यादव, पर्यवेक्षक संघ की अध्यक्ष अनुपमा आटे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ अध्यक्ष ममता रजक, सात परियोजना बड़वारा अध्यक्ष काशी विश्वकर्मा, विगढ़ श्यामली डे, मुड़वारा रूपा बर्मन, ढीमरखेड़ा से मधुबाला गर्ग, रीठी से आशा कुशवाहा, बहोरीबंद से रामनंदनी राजपूत सहित दो हजार से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।

फंसे डीआइजी व एसपी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान जब कलेक्टे्रट के सामने एक किलोमीटर से अधिक लंबी मानव श्रंखला बनाई गई तो इसमें एक तरफ का मार्ग पूरी रह से बंद हो गया। कलेक्ट्रेट आने-जाने वाले लोगों का भी रास्ता बंद हा गया। इस दौरान डीआइजी व एसपी सुनील कुमार जैन व नवागत एसपी अभिजीत कुमार रंजन को पदभार सौंपकर लौट रहे थे तो जाम के कारण फिर कार्यालय वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा नवागत एसपी का भी काफी देर तक काफिला रुका रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार्यकर्ताओं को अलग कराया, तबजाकर वाहन निकले।

जिला पंचायत वाले गेट में भी जाम
प्रदर्शन एकदम जिला पंचायत गेट के सामने होने के कारण बंद हो गया। गेट के सामने हजारों की संख्या में कार्यकर्ताएं एकत्रित हो गईं, जिससे कई वाहन फंस गए। दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर माधवनगर थाना व यातायात से पुलिस अमला पहुंचा। माधवनगर थाना से उप निरीक्षक प्रीति पांडेय स्टॉफ के साथ आवागमन सुचारू कराने में जुटी रहीं। लगभग दो घंटे तक कलेक्ट्रेट के सामने मार्ग वन-वे होने के कारण लोगों को आवागमन में बड़ी असुविधा हुई।