कटनी. माधवनगर थाना में 25 जनवरी को पहुंचे एक मामले को देख थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ चकित रह गया। दरअसल लखेरा निवासी केशव शर्मा किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर की रखवाली के लिए पालतू कुत्ता टॉमी को छोड़ गए थे। 25 जनवरी को अंकित साहू व उसके साथियों ने घर में घुसने की कोशिश तो मौजूद टॉमी भोंकने लगा। नाराज युवकों ने टॉमी पर चाकू से दनादन वार कर दिए और भाग गए। युवकों को भागते पड़ोसियों ने देख लिया था। काम के सिलसिले में गए केशव शर्मा जब लौटकर आए तो टॉमी के शरीर पर जख्म मिले। पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने चाकू से हमला किया है। इसके बाद वे घायल कुत्ता टॉमी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने माधवनगर थाना पहुंचे। थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने टॉमी को मुलाहिजा कराने पशु अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि कुत्ते पर हमला होने की शिकायत केशव शर्मा ने दर्ज कराई है। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।