24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

कलेक्टर-एसपी ने सुधारी व्यवस्था तो ये समस्या बताकर बिफरे ऑटो चालक, कहा चाहिए पांच ऑटो स्टैंड नहीं तो होगी अनिश्चित कालीन हड़ताल, देखें वीडियो

यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस-प्रशासन ने घंटाघर एवं अहिंसा तिराहा ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किया है। अहिंसा तिराहा के ऑटो स्टैंड को जिला अस्पताल के समीप बने शिव मंदिर के पास एवं घंटाघर ऑटो स्टैंड को भी समीप ही शिफ्ट किया है।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Feb 05, 2020

कटनी. यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस-प्रशासन ने घंटाघर एवं अहिंसा तिराहा ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किया है। अहिंसा तिराहा के ऑटो स्टैंड को जिला अस्पताल के समीप बने शिव मंदिर के पास एवं घंटाघर ऑटो स्टैंड को भी समीप ही शिफ्ट किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने निर्देश व निरीक्षण के बाद हुई है। इस पर ऑटो चालक बिफर गए हैं और मंगलवार को फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में एकत्रित हुए और कहा कि उन्हें शहर के 5 स्थानों पर ऑटो स्टैंड मुहैया कराए जाएं, ताकि ऑटो का चालन कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र पांच स्थानों पर ऑटो स्टैंड नहीं दिए गए तो वह हड़ताल पर जाएंगे। ऑटो चालकों ने ऑटो स्टैंड की मांग कोतवाली थाना के समीप, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, चाका बाईपास एवं कैम्प में बनाए जाने मांग की है।

 

320 क्विंटल सरकारी धान लोड ट्रक अचानक लापता, तलाश में जुटा वाहन मालिक व ट्रांसपोर्टर

 

बताई गंभीर समस्या
ऑटो संघ के अध्यक्ष जावेद ने कहा कि थाना स्टैंड के पास के ऑटो स्टैंड को कलेक्टर-एसपी ने अलग कर दिया है। यहां पर 50-60 गाडिय़ां लग रहीं थी। वह स्टैंड दिया जाए। मंदिर के पास स्टैंड बनाने से विवाद हो रहा है। इसमें शासन-प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा। घंटाघर में भी हटा दिया गया है। मिशन चौक में भी समस्या है। एसबीआइ पुलिस हैड क्वार्टर के समक्ष स्टैंड दिया जाए। ऑटो वालों ने चर्चा कर निर्णय लिया है कि इसकी मांग अधिकारियों से रखी जाएगी। शहर में मात्र दो स्टैंड ही है, जिससे ऑटो चालकों को बहुत दिक्कत होती है।

 

ये भूख हड़ताल जरुरतमंदों के हक पर डाका डालने व सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ है, देखें वीडियो

 

…इधर ऑटो चालकों ने ताक पर रखे नियम
ऑटो चालक फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में अपनी समस्या समाधान को लेकर एकत्रित हुए। वहां पर चर्चा की, लेकिन इस दौरान उन्होंने नियमों को ताक पर रखा। मौसम खराब होने के दौरान बारिश होने के बावजूद भी 1 सैकड़ा से अधिक ऑटो फोरेस्टर प्ले ग्राउंड में खड़े किए गए। मैदान में ऑटो से फर्राटा भरते भी कई चालक देखे गए। जिससे मैदान में पहियों के निशान बने। मैदान में वाहन प्रतिबंधित होने के बाद भी यह मनमानी की गई।