21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Badminton competition : स्टेट चैंपियन का समापन, खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

माधव नगर इंडोर हाल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, कॉम्पीटिशन में धारके खिलाडिय़ों का रहा दबदबा

less than 1 minute read
Google source verification
Badminton Tournament, Indoor Hall, Competition, Players, Performance

Badminton Tournament, Indoor Hall, Competition, Players, Performance

कटनी। महापौर प्राइस स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में किया गया। उक्त आयोजन इंडोर हाल माधवनगर में हुआ। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। रविववार को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उप विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को इसी ऊर्जा के साथ शहर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि खेल प्रतिभा निखरती रहें। इस दौरान नेशनल रैफरी भुसावल बृजेश गौर, जयपाल इंदौर, दीपक यादव इंदौर, विकास सोनी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंचमलाल जैन, सचिव संगमलाल जायसवाल, पार्षद मौसूफ अहमद आशीष अरगल, मैच कंट्रोल शिशिर खरे, रत्नेश दुबे, जय श्रीवास्तव, अलका भार्गव, कुलदीप पांडेय, द्विविध सिंघानिया, प्रद्युमन तिवारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद रहे।


कुश्ती में पहलवानों ने दी प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी
माधवनगर स्थित इंडोर हॉल में गुरुनानक देव प्रांतीय आलम्पिक खेल का आयोजन किया गया। रविवार को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कुश्ती प्रतियोगिता में कटनी, बहोरीबंद, रीठी, बड़वारा के विद्यार्थी शामिल रहे। कुश्ती का शुभारंभ पार्षद मौसूफ अहमद ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर कराया। इस दौरान संभागीय टीम का चयन किया गया। संभाग स्तर के लिए ५ गल्र्स व ५ ब्वॉज का सिलेक्शन हुआ। जबलपुर में खेल युवा कल्याण विभाग रानीताल में प्रदर्शन करेंगे। सोमवार की सुबह १० बजे वेट होगा। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी विजय भार, सदन वंशकार, चंदन चक्रवर्ती कुश्ती कोच आदि मौजूद रहे। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होने के पहले चंदन पहलवान व सदन पहलवान से लोगों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।