
कटनी। विजयराघवगढ़ महोत्सव का सोमवार की शाम हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय सांसद विष्णुदत शर्मा ,विधायक संजय पाठक ने उपस्थित लोगों के साथ कन्या पूजन कर सामूहिक पाठ में हिस्सा लिया। इस दौरान भरे मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत शर्मा और विधायक संजय पाठक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इसके पूर्व अपने संबोधन में सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा आज विजयराघवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। अगली 12 जून से इस मेले में हरिहर तीर्थ क्षेत्र के भूमिपूजन से एक बड़ा आयोजन होगा। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं।
मील का पत्थर साबित होगा महोत्सव-
विधायक संजय पाठक ने कहा विजयराघवगढ़ महोत्सव एवं हरिहर तीर्थ क्षेत्र की परिकल्पना स्थानीय निवासियों एवं आसपास के क्षेत्र लिए मील पत्थर साबित होगी ,तीर्थ क्षेत्र के विकास के साथ पर्यटन एवं स्थानीय लोगो रोजगार उपलब्ध होगा । विजयराघवगढ़ महोत्सव मेला विधानसभा के तीनों नगर पंचायतों, जनपद पंचायत के द्वारा पास किए गए सम्मलित प्रस्ताव से आज हमारे सामने है आने वाले दिनों में ये महोत्सव आसपास के दस बीस जिलों में प्रसिद्धि दिलाने वाला होगा ।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष से विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले का वृहद आयोजन किया जा रहा है। यह मेला हमारे क्षेत्र की जीवंत संस्कृति को तो दिखाएगा साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों बढ़ाने वाला होगा। महोत्सव में देश विदेश में लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा विविध प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही, देश की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन होगा। मेले में आकर्षक एवं मनोरंजक झूले लगाये जा रहे हैं। एक माह तक नृत्य,संगीत,सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन,स्थानीय प्रतिभागियों की स्टैंड-अप प्रतियोगिता, शॉपिंग, खान-पान,मीना बाजार,हथकरघा उत्पादों के स्टाल,व्यापार और परंपराओं का संगम के साथ लेजर शो का भी आयोजन होगा ।
महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव,मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी अभिजीत रंजन ,जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा, वसुधा मिश्रा, पीयूष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह, प्रमोद सोनी, केशव यादव, अंकुर गौरव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Updated on:
15 May 2023 10:21 pm
Published on:
15 May 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
