
कटनी. दीपावली के शुभ अवसर पर शहर के बाजारों में चहल-पहल और व्यापारिक गतिविधियां अपने चरम पर पहुंच रहीं हैं। यह चमक भी है कारोबारियों और ग्राहकों के बीच बेहतर रिश्ते और विश्वसनीयता की वजह से। त्योहार को लेकर व्यापारी वर्ग ने व्यापक तैयारियां की हैं और इस बार बाजार में बेहतर कारोबार की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। विशेषकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई तेजी देखने को मिल रही है। पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली के अवसर पर वाहन खरीदने की परंपरा के चलते ग्राहकों ने पहले से ही बुकिंग करानी शुरू कर दी है, जिससे इस सेक्टर में बूम की उम्मीद की जा रही है। कुछ एजेंसियों में तो ऐसे हालात हैं कि दो पहिया वाहन मिल नहीं रहे हैं, लोग पहले से ही खरीददारी कर चुके हैं।
त्योहारी सीजन में बाजार की रौनक देखते ही बन रही है। दीयों, सजावटी सामानों, कपड़ों और गहनों के अलावा, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी भारी उत्साह है। इस बार दीपावली पर ग्राहकों की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल डीलरों ने न केवल नए वाहनों का स्टॉक बढ़ाया है, बल्कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर्स भी पेश किए हैं। फाइनेंस योजनाओं के साथ आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे ग्राहकों के लिए वाहन खरीदना और आसान हो गया है।
पुष्य नक्षत्र और धनतेरस का महत्व
पुष्य नक्षत्र और धनतेरस का दिन शुभ माना जाता है, खासकर वाहन खरीदारी के लिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन दिनों वाहन खरीदने से समृद्धि और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि शहर के वाहन शो-रूमों में इन दिनों भीड़ देखी जा रही है। कई लोग शुभ मुहूर्त में वाहन लेने की योजना के तहत पहले से ही बुकिंग कर चुके हैं और अब वाहन डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।
डीलर्स के हैं विशेष ऑफर्स
कटनी के ऑटोमोबाइल डीलर्स इस बार दीपावली सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न आकर्षक ऑफर्स लेकर आए हैं। इनमें कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट, और लो इंटरेस्ट रेट पर फाइनेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, कई एजेंसियां ग्राहकों को वाहन की बुकिंग पर विशेष गिफ्ट और एक्सेसरीज भी दे रही हैं। शहर की प्रमुख ऑटोमोबाइल एजेंसी के एक डीलर ने बताया, इस बार धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकों की ओर से अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार हमने अधिक बुकिंग और बिक्री की उम्मीद जताई है।
ग्राहकों का भी है रुझान
वाहन खरीदने वाले ग्राहक भी इस बार बाजार की तैयारी से खुश हैं। एक ग्राहक, जिन्होंने हाल ही में अपने नए कार की बुकिंग की है, ने बताया, हमने पहले से ही अपने परिवार के साथ धनतेरस के दिन नई कार लेने का विचार किया था। यहां पर दिए जा रहे ऑफर्स और फाइनेंस योजनाओं ने हमारे निर्णय को और भी आसान बना दिया। सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। दीपावली पर गहनों, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और घर सजाने के सामानों की भी जमकर बिक्री होने की संभावना है। व्यापारी वर्ग का मानना है कि इस बार त्योहारी सीजन में पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी बेहतर व्यापार होगा, और इस कारण से उन्होंने अपने स्टॉक्स को बढ़ा लिया है। इस बार का दीपावली बाजार न केवल व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होगा, बल्कि यह ग्राहकों के लिए भी विशेष रूप से उत्साहजनक है, जहां उन्हें बेहतरीन ऑफर्स और सुविधाएं मिल रही हैं।
Published on:
23 Oct 2024 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
