
Birla Company employees strike in katni
कटनी/बड़वारा. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरेला में स्थित बिरला वाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट के मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने प्लांट मैनेजर पर ना सिर्फ आर्थिक शोषण करने का बल्कि मजदूरों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया। हालांकि समझाईश के बाद मजदूर वापस काम पर लौट गए हैं कर्मचारियों ने बताया कि बिड़ला प्लांट द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। उन्हें कम मजदूरी दी जा रही है एवं उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। झरेला निवासी गोविंदा चौधरी ने बताया कि प्लांट में उनकी पूरी जमीन चली गई है उन्हें मजदूरी पर रखा गया है। कम मजदूरी मिलती है। उससे उनके परिवार का गुजारा नहीं हो रहा है। उनकी 77/ 2 खसरा नंबर की जमीन भी प्लांट द्वारा कब्जा ली गई है। यही हाल अन्य ग्रामीणों का भी है गांव के किसानों के को नौकरी पर रखने का प्लांट द्वारा वादा किया गया था लेकिन वह पूरा नहीं किया जा रहा।
कम दी जा रही मजदूरी
प्लांट में काम करने वाले मजदूर व कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें महीने में मात्र 5500 वेतन मिलता है। जो बहुत कम है। शिवपुरी गोस्वामी ने भी कम वेतन दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्लांट द्वारा अर्ध कुशल श्रमिकों को कलेक्टर दर पर भुगतान करने की बात कही गई थी लेकिन वह नहीं दिया जा रहा है।
कर्मचारी के साथ की गई मारपीट
गोविंदा चौधरी ने बताया कि प्लांट के अधिकारियों द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट भी की जा रही है। प्लांट में काम करने वाले सूरज नाम के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। जिससे सभी मजदूर क्षुब्द है और इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर मामले की जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
प्लांट में किसी भी मजदूर या कर्मचारी के साथ मारपीट नहीं की गई। मजदूरी बढ़ाए जाने की मांग मजदूर कर रहे थे। आपसी समझाइश के बाद वह वापस काम पर आ गए हैं।
रमेशचंद्र जैन, मैनेजर, झरेला प्लांट।
Updated on:
22 Aug 2018 12:11 pm
Published on:
22 Aug 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
