21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता के रिश्तेदार किसानों से तौल में ज्यादा ले रहे थे धान

कलेक्टर पहुंचे तो किसानों ने की शिकायत, जांच कराई तो बोरियों में ज्यादा निकली धान, रीठी विकासखंड के बडग़ांव उपार्जन केंद्र का मामला, एफआइआर दर्ज करवाने दिए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
BJP Leader, Complaint, Procurement Center, Farmer, Katni News

BJP Leader, Complaint, Procurement Center, Farmer, Katni News

कटनी। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने की आड़ में समूह मनमानी पर उतारू हैं। कहीं अमानक धान खरीदकर शासन को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कहीं किसानों से निधार्रित मात्रा से अधिक उपज लेकर उन्हें ठग रहे हैं। रीठी विकासखंड के बडग़ांव उपार्जन केंद्र में खरीदी का कार्य भाजपा नेता के रिश्तेदार कर रहे हैं। गुरुवार को कलेक्टर अविप्रसाद ने केेंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां राधा स्व-सहायता समूह सिमराड़ी द्वारा धान उपार्जन कार्य किया जा रहा है। समूह की अध्यक्ष तारा बाई है जो भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत पटेल की मां हैं। कलेक्टर सीधे तौल कांटा के पास पहुंचे जहां किसानों से उपार्जित धान की तुलाई की जा रही थी। इस दौरान किसानों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि उनसे तौल में ज्यादा धान ली जा रही है, जिसपर कलेक्टर अपने समक्ष तुलाई करवाई तो वरदाना सहित धान 41 किलो 300 ग्राम और 41 किलो 200 ग्राम निकली। जबकि यह तौल बारदाना सहित अधिकतम 40 किलो 800 ग्राम होनी चाहिए थी।

कलेक्टर बोले- दर्ज कराओ एफआइआर
किसानों से प्रति बारदाना अधिक मात्रा में धान तौलने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने गहरी व्यक्त की। तत्काल मौके पर मौजूद तहसीलदार और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को किसानों का पंचनामा बनाकर विस्तृत जांच करने व अनियमितता पाए जाने पर दोषियों पर एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए।

तारा बाई मेरी मां है, जो समूह की अध्यक्ष हैं। किसानों से तौल में अधिक धान नहीं ली गई है। कुछ बोरियों में धान ज्यादा थी तो कुछ में कम। ऐसा सिलाई के दौरान भी कम बार हो जाता है। प्रशासन नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करे।
भरत पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष