BJP MLA Sanjay Pathak: कटनी के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से हुई छेड़छाड़, पता बदला..।
BJP MLA Sanjay Pathak: मध्यप्रदेश के एक भाजपा विधायक रातों-रात पंजाब के विधायक बन गए हैं। आप ज्यादा हैरान न हों दरअसल ये सब उनके आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने के कारण हुआ है। मामला कटनी जिले का है जहां विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से किसी ने छेड़छाड़ की है और उनका पता विजयराघवगढ़ से बदलकर पंजाब मोहाली करा दिया है। संजय पाठक ने कलेक्टर-एसपी से इसकी शिकायत की है।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को जब पता चला कि उनके आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ हुई है और किसी ने उनका पता विजयराघवगढ़ से बदलकर पंजाब मोहाली कर दिया है तो उन्होंने तुरंत कलेक्टर-एसपी से शिकायत की। विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि मेरे कटनी, जबलपुर और भोपाल वाले घरों में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी। अब आधार कार्ड का एड्रेस बदलने से उसका दुरुपयोग किया जा सकता है। लेकिन कटनी पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये कारनामा किसने किया है।
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि विधायक संजय पाठक से मिली शिकायत पर जांच शुरु की तो पता चला कि आधार कार्ड में बदलाव दिल्ली से किया गया है। दिल्ली में एक युवक के कंप्यूटर का आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया है। मामले में जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।