27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयनाथधाम शिव मंदिर में हादसा: गुलाल के सिलेंडर में ब्लास्ट के साथ भडक़ी आग, पुजारी सहित 10 झुलसे

Blast and fire in Barhi Vijaynath temple

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 17, 2025

Blast and fire in Barhi Vijaynath temple

Blast and fire in Barhi Vijaynath temple

मंदिर परिसर में मची अफरा-तफरी, हादसे के बाद भी भक्ति के नाम पर चलता रहा होली का कार्यक्रम, घटना में पुलिस ने नहीं की कोई जांच कार्रवाई, शिकायत का है इंतजार, सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कराए जाने की बात आ रही सामने
बरही विजयनाथ मंदिर में आग

कटनी. जिले के प्रसिद्ध विजयनाथधाम शिव मंदिर बरही में एक बड़ा हादसा टल गया। होली के अवसर पर आयोजित महाआरती के दौरान गुलाल से भरे नाइट्रोजन सिलेंडर के ब्लास्ट से मंदिर के पुजारी रामभूषण मिश्रा सहित 10 लोग झुलसने की खबर है। इसके बावजूद मंदिर में डीजे की धुन पर भक्ति के नाम पर नाच-गाना और होली का कार्यक्रम जारी रहा। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने अबतक कोई जांच कार्रवाई नहीं की है।
जानकारी के अनुसार त्योहार में मंदिर समिति द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। पुजारी के द्वारा महाआरती करके रखी गई थी। इसी दौरान दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने अचानक नाइट्रोजन सिलेंडर जिसमें गुलाल आदि भरा हुआ था उसे खोल दिया, जिससे ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही एकदम से आग फैल गई। गैस का गोला महाआरती की लौ की तरफ तेजी से गया, जहां पर पुजारी रामभूषण मिश्रा झुलसकर तड़पते रहे, लेकिन डीजे की धुन पर नाचते भक्तों और आयोजकों ने उनकी मदद करने के बजाय पर्व मनाने में डूबे रहे। बताया जा रहा है कि घायल पुजारी का परिवार मंदिर समिति से डीजे बंद करने और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुजारी के हाथ और कानों में गंभीर फफोले पड़ गए हैं, जिससे उनका परिवार सदमे में है।

झूलसे हैं कई श्रद्धालु
यह जिले व क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर है। हजारों लोगों की इस धाम से आस्था जुड़ी हुई है। हर त्योहार व खास मौकों पर लोग बाबा के धाम पहुंचते थे। होली पर भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जब यहां पर आग भडक़ी तो इसकी जद में कई श्रद्धालु आ गए। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 8 से 10 लोग से आगजनी में झुलसे हैं।

फुटेज डिलीट, पुलिस को शिकायत का इंतजार
घटना के बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज डिलीट कर दिए जाने की चर्चाएं भी सरगर्म हैं, ताकि जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई न हो सके। अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

जिला पंचायत सीइओ और अधिकारियों के खिलाफ लामबंद हुए जनप्रतिनिधी

भक्ति के नाम पर फूहड़ता
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजयनाथधाम शिव मंदिर में पिछले दो सालों से अव्यवस्था और मनमानी का बोलबाला है। मंदिर समिति का एक धड़ा पूजा-पाठ के नाम पर सोशल मीडिया के लिए स्टंटबाजी कर रहा है। मंदिर में रील और वीडियो बनाने की होड़ मची रहती है। पुजारियों को दरकिनार कर गर्भगृह पर कब्जा कर लिया गया है। पारंपरिक पूजा की जगह तडक़-भडक़ और मनोरंजन का माहौल बना दिया गया है।

बड़ा हादसा टला, लेकिन सवालों में सुरक्षा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर विस्फोट थोड़ी देर और चलता, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। अब सवाल यह उठता है कि मंदिर समिति की इस लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा? क्या सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने वालों पर कोई एक्शन होगा? और सबसे अहम यह है कि क्या मंदिर में पूजा-पाठ के नाम पर हो रही इन मनमानियों पर रोक लगेगी?

गोंडवाना एक्सप्रेस में विवाद: कोच में सेना के जवान व यात्रियों के बीच विवाद, हुई जमकर झूमाझटकी

परिसर में भगदड़ जैसे हालात
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान कुछ समय के लिए भगदड़ जैसा माहौल निर्मित हो गया। घटना क्रम से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रशासनिक अनदेखी का भी आरोप मढ़ा है। मंदिर की व्यवस्था में लगातार प्रशासन कि अनदेखी कभी भी भारी पड़ सकती है।

वर्जन
विजयनाथ धाम मंदिर में महाआरती के दौरान आग लगने की खबर सोशल मीडिया में चल रही थी। इसमें पुजारी सहित कुछ लोग झुलसे हैं। महाआरती के दौरान किसी व्यक्ति ने गुलाल वाला सिलेंडर खोल दिया था। उसमें नाइट्रोजन गैस थी, जिसके कारण आग भडकऩा बताया जा रहा है। थाने में किसी ने शिकायत नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
शैलेंद्र यादव, थाना प्रभारी बरही।