22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शव उतारने के इंतजार में डेढ़ घंटे खड़ी रही कोलकाता एक्सप्रेस

विकलांग कोच में यात्रा कर रहे यात्री की सफर के दौरान थमी सांसें, मुड़वारा स्टेशन में रेलवे अफसरों ने बॉडी उतरवाने में की लेटलतीफी, परेशान होते रहे यात्री

less than 1 minute read
Google source verification
IRCTC will start water machine in stations

IRCTC will start water machine in stations

कटनी। कोलकाता एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री की सफर के दौरान सांसें थम गई। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में ट्रेन पहुंचने पर ड्राइवर व गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन अफसरों ने ट्रेन से शव उतरवाने में करीब डेढ़ घंटे लगा दिए। इस दौरान ट्रेन एक घंटे विलंब से रवाना हुई वहीं यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर 3.37 बजे मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंची। 4 बजे जैसे ही ट्रेन चलने का समय हुआ तो विकलांग कोच में सफर कर रहे यात्री राजकुमार पहरिया (27) निवासी झारखंड की मौत व बॉडी होने की सूचना ड्राइवर को मिली। ड्राइवर व गार्ड ने इसकी जानकारी स्थानीय अफसरों तक पहुंचाई। मौके पर अफसर तो पहुंच गए लेकिन बॉडी नहीं उतरवाई। मृतक के साथ मौजूद अन्य युवक उसके जीवित होने की बात कहने लगे लेकिन स्थानीय अफसरों ने डॉक्टर को नहीं बुलाया। करीब 1 घंटे बाद सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे पहुंचे और सहयात्रियों से चर्चा करते हुए बॉडी उतरवाई। ट्रेन को शाम 5.07 बजे रवाना किया गया।

कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस के विकलांक कोच में यात्री की सफर के दौरान मौत हो गई थी। ट्रेन चलने के समय पर सूचना मिली। जिसके बाद डॉक्टर के विलंब से आने पर यह स्थिति बनी।
अमित बामान्या, प्रभारी, आरपीएफ पोस्ट मुड़वारा