16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता ने ली एक मंजिल की स्वीकृति, तान दी डबल स्टोरी

कैमोर नगर परिषद: मंडल अध्यक्ष के रसूख के आगे सारे नियम-कायदे ध्वस्त  

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 24, 2022

भाजपा नेता ने ली एक मंजिल की स्वीकृति, तान दी डबल स्टोरी

भाजपा नेता ने ली एक मंजिल की स्वीकृति, तान दी डबल स्टोरी

कटनी. कैमोर में सत्ता के रसूख के आगे सारे नियम-कायदे ध्वस्त हो गए हैं। मामला बेधड़क किए जा रहे अवैध निर्माण का है। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने नगर परिषद से एक मंजिला भवन निर्माण की अनुमति ली और जब निर्माण शुरू किया तो डबल स्टोरी बिल्ंिडग तान दिया। इसमें भी भवन निर्माण से संबंधित अन्य शर्तों का पूरा नहीं किया जा रहा है। अनाधिकृत निर्माण धड़ल्ले से जारी है, लेकिन इसे रोकने में अधिकारियों के हाथ-पैर ढीले पड़ रहे हैं।

बन रहा व्यवसायिक भवन
बताया जा रहा है कि सामुदायिक मंगल भवन के बाजू से एक बड़ा व्यवसायिक भवन बन रहा है। ये भवन भाजपा के कैमोर मंडल अध्यक्ष अंकुर ग्रोवर का है। मंडल अध्यक्ष स्थानीय विधायक के नजदीकी माने जाते हैं। इस कारण वे मंडल अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के दौरान भी चर्चा में आए थे। विधायक से नजदीकी के चलते ही नगर परिषद के अधिकारी भी अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए कार्रवाई से हाथ खींच रहे है।

झांक भी नहीं रहे अधिकारी
अवैध निर्माण नगर परिषद के सामुदायिक मंगल भवन से सटकर हो रहा है। सूत्रों के अनुसार दो मंजिला भवन में कई कमरे बनाए जा रहे है। मंगल भवन के बाजू में होने के कारण निर्माणाधीन भवन को जनवासा के रुप में आकार देने की तैयारी है। नगर परिषद के बिल्कुल बाजू से अवैध निर्माण होने के बावजूद साइट में भवन शाखा के अधिकारी झांकने तक नहीं आ रहे हैं।

साठगांठ का खेल
बताया जा रहा है कि संबंधित भवन के भूतल के निर्माण की अनुमति नगर परिषद ने प्रदान की हैं। लेकिन साठगांठ के खेल में अधिकारी स्वीकृत नक्शे की अनदेखी कर रहे हैं। मिलीभगत के कारण बेखोफ दो मंजिला लंबा-चौड़ा अवैध भवन खड़ा किया जा रहा है। अराजक निर्माण से क्षेत्र के व्यवस्थित विकास में अड़ंगा लगता है।

कई गड़बड़ी की गुंजाइश
अवैध निर्माण की जांच कराने पर और गड़बडिय़ां सामने आने की भी गुूंजाइश है। जानकारों के अनुसार भवन निर्माण के वक्त खुली जगह, पार्किंग, जल संरक्षण सहित कई बिंदुओं पर शर्तों की पालना करना होता है। स्वीकृत नक् शे से इतर भवन के विस्तार से आगे चलकर शहर के व्यवस्थित विकास में बड़ी बाधा बन जाते है।

इनका कहना है
सामुदायिक भवन के बाजू से मेरा निर्माण है। घर बनवा रहा हूं। भूतल का नगर परिषद से नक्शा स्वीकृत है। पहली मंजिल के नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन कर दिया है। फिलहाल निर्माण कार्य बंद है।
अंकुर ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कैमोर

भवन निर्माण स्वीकृत नक्शे के अनुसार होना चाहिए। मामले में जानकारी ली जाएगी। जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।
धर्मेन्द्र शर्मा, सीएमओ, कैमोर नगर परिषद।