15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे की आगोश में डूबा शहर, ऐसा लग रहा जमीन पर बादल आ गए

Heavy Fog In Katni : सुबह के वक्त दृश्यता 5 मीटर से कम दर्ज हुई। जैसे-जैसे सूर्योदय हुआ वो और भी कम होती जा रही थी। सुबह 7 बजे से लेकर 10 तक पूरे शहर में भारी कोहरा छाया रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Fog In Katni

कोहरे की आगोश में डूबा शहर (Photo Source- Patrika Input)

Heavy Fog In Katni : मध्य प्रदेश के कटनी शहर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दो दिनों से आसमान पर बादल छाए हुए थे और ठंड का स्तर काफी कम हो गया था। रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तो वहीं दिन का तापमान 24 डिग्री के आसपास रहा। हालांकि, सुबह और शाम दोनों ही समय तेज ठंड का एहसास होता रहा। वहीं, आज सुबह जब लोग उठे तो पूरा शहर कोहरे के आगोश में ढका देखकर दंग रह गए।

दृश्यता सुबह के वक्त 5 मीटर से भी कम दर्ज की हुई। जैसे-जैसे सूर्योदय का समय हुआ वो और भी कम होती जा रही थी। सुबह से लेकर 10 तक पूरे शहर में भारी कोहरा छाया रहा। कोहरा छाने की वजह से लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा और ट्रेनों की रफ्तार पर भी इसका प्रभाव पड़ा है।

लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे लोग

हालात ये रहे कि, सोमवार सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच तो लोग वाहनों की लाइटें जलाकर आवागमन करते नजर आए। वहीं, शहर के मौसम में शीतलहर का असर भी देखा जा रहा है।