
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी और मौजूद लोग। ,कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी और मौजूद लोग।
कटनी. शासकीय तिलक कॉलेज में शनिवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में हुआ। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राजस्थानी और छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति देख पूरा ऑडिटोरियम हॉल तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटनी-मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि सीखने की उम्र कभी समाप्त नहीं होती। इसके लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल व समाज का। सभी को बड़े सपने देखना चाहिए। उसे पूरा करने में संपूर्ण समय देना चाहिए। स्पर्धा हिस्सा लेने वाले सभी छात्राओं को एक-एक हजार रुपये राशि देने की घोषणा की। बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्व प्रथम है। उन्हें अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। भाई चारे की भावना के साथ काम करना चाहिए। आपसी सहयोग के साथ ही राष्ट्र निर्माण संभव है। कार्यक्रम के दौरान मनु दीक्षित, अंशू मिश्रा, मनीष दुबे, डॉ. सुधीर खरे, डॉ. चित्रा प्रभात, लक्ष्मी नायक, डॉ. सुनील बाजपेयी, एसबी भारद्वाज, डॉ. साधना जैन, उर्मिला दुबे, डॉ. माधुरी गर्ग, डॉ. रुकमणी प्रताप सिंह और डॉ. पारस जैन, अजय माली, अजय खटीक और विकास दुबे मौजूद रहे।
ये हुए कार्यक्रम
वार्षिक स्नेह में विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, गायन, छत्तीसगढ़ी नृत्य, एकल नृत्य, गायन, समूह गायन, एकल गायन, पैरोडी, युगल नृत्य, बीट्स डांस सहित अन्य स्पर्धाएं हुई।
Published on:
02 Mar 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
