कटनी. विंध्याचल पर्वत की केचुआ पहाडिय़ों की ढलान पर कटनी जिले का करौंदी गांव देश का केंद्र बिंदू (Center point of india) है। 1956 में डॉ. राममनोहर लोहिया ने इस स्थान को आदर्श गांव बनाने का सपना संजोया तो दिसंबर 1987 में तत्कॉलीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर करौंदी पहुंचे और उसी साल से स्मारक निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। पर्यटन के लिहाज से जिस स्थान की ख्याति देशभर में हो सकती है, उसके संरक्षण व सुरक्षा को लेकर होने वाले प्रयास नाकाफी हैं।