
वॉटरपार्क में डूबने से मासूम बच्चे मौत
कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला बायपास समीप स्थित राघव रीजेंसी होटल स्थित वॉटरपार्क में शुक्रवार दोपहर मासूम बच्चा गहरे पानी में डूब गया। परिजन व पार्क प्रबंधन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। 7 वर्षीय बालक अपनी मां और मौसी के साथ वॉटरपार्क गया था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। परिजनों ने वाटरपार्क प्रबंधन पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया है। एनकेजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नीलू पति अर्पित गुप्ता निवासी टीकमगढ़ अपनी ससुराल से शहर के इंद्राज्योति कॉलोनी स्थिति मायके गर्मी की छुट्टियों में आई थीं। शुक्रवार दोपहर नीलू अपने 7 वर्षीय बेटे अथर्व गुप्ता व बहन अनामिका गुप्ता (22) के साथ एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रीजेंसी होटल स्थित वॉटरपार्क गई थीं। वॉटरपार्क के स्वीमिंग पूल में तीनों नहा रहे थे, इसी दौरान मासूम अथर्व नहाते-नहाते गलती से गहरे पानी में चला गया और डूब गया। अथर्व की मां और मौसी को उसके डूबने का पता भी नहीं चला। काफी देर तक जब अथर्व नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पानी में डूबने की आशंका व्यक्त की। इस दौरान जब पानी के अंदर तलाशा गया तो अथर्व डूबा हुआ मिला।
पहले निजी अस्पताल फिर जिला अस्पताल पहुंचे
अथर्व को पानी से निकालकर आनन-फानन में उसकी मां व पार्क के कर्मचारी कचहरी चौक स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चे को बचाने की गुहार डॉक्टरों से लगाई। डॉक्टर ने यहां परीक्षण किया और बताया कि बच्चे की सांसें थम चुकी हैं।
वॉटरपार्क में सुरक्षाकर्मी न कोच
मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने राघव रीजेंसी होटल स्थित वॉटरपार्क पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चे की मौसी अनामिका गुप्ता ने बताया कि पार्क में न ही सुरक्षाकर्मी थे और ना ही कोच। गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए न रस्सी लगाई गई है और ना ही किसी तरह की जालियां। पार्क प्रबंधन की लापरवाही के कारण मौत हुई है।
शहरभर में मनमानी
शहरभर के स्वीमिंग पूल नियमों को ताक में रखकर चल रहे हैं। शहर में पेयजल समस्या बनी हुई है। बुधवार शनिवार को पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और स्वीमिंग पूलों में पानी की बर्बादी हो रही है। यहां पर सुरक्षा उपायों को बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। सुबह से लेकर देररात तक पूलों में बच्चे, युवक-युवती, महिलाएं गोता लगा रही हैं, लेकिन इनकी निगरानी करने वाला कोई नहीं होता। पूर्व में भी स्वीमिंग पूल में गंभीर घटना के बाद भी कोतवाली, माधवनगर, एनकेजे थाना क्षेत्र में चलने वाले स्वीमिंग पूलों की जांच नहीं हो रही। नगर निगम द्वारा भी निगरानी नहीं रखी जा रही।
इनका कहना
राघव रीजेंसी होटल स्थित वॉटरपार्क में गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जाएगी। वॉटरपार्क प्रबंधन ने तय मानकों के अनुसार क्या सुरक्षा इंतजाम किए है, इसकी जांच भी करेंगे। लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थ राय, थाना प्रभारी, एनकेजे
Published on:
03 Jun 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
