
मौके पर मौजूद ग्रामीण।
कटनी. जिले में फैले शराब माफियाओं की गिरफ्त में अब स्कूली बच्चे भी आने लगे हैं। शराब के नशे में बच्चों के स्कूल पहुंचने का ऐसा ही मामला माध्यमिक शाला पडुआ का सामने आया है। यहां पर दर्ज 5 विद्यार्थी शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गए। कक्षा में पहुुंचते ही दो छात्र बेहोश हो गए। जिसकी सूचना शिक्षकों ने परिजनों को दी। इधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शराब बेचने वालों खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उसके अड्डे में तोडफ़ोड़ की। ग्रामीणों की भीड़ देख शराब बेचने वाले भाग खड़े हुए। 2 महिलाओं को बच्चों के साथ पकड़ लिया। काम बंद करने की हिदायत दी। इस दौरान ग्रामीणों ने करीब साढ़े 17 लीटर देशी शराब जब्त की और तालाब में ले जाकर नष्ट कराया।
माधवनगर थाना के झिंझरी चौकी अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला पडुआ से कुछ दूरी पर देशी शराब बनाकर बेचने का काम नरगडिय़ा समाज द्वारा कई साल से किया जा रहा है। जिसकी वजह से गांव में बच्चे, बूढ़े, युवक, युवतियां शराब की गिरफ्त में आ रहे हंै। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर भी संरक्षण देने का आरोप लगाया।
यह बोले बच्चे व शिक्षक
शासकीय माध्यमिक शाला पडुआ के शिक्षक बालमुकुंद त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय बंद होते ही परिसर में नशा करने वाले बैठते हैं। पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने यहां पर शराब बनाने वालों को भगाया है। कई बार इनके ठिकानों को तहस-नहस किया। इसके बावजूद शराब माफिया नहीं मानें। स्थिति यह है कि बच्चों को भी शराब की लत लग रही है।
-घटना के बारे में जानकारी मिली है। मामले का पता लगवाया जा रहा है। कार्रवाई की जाएगी।
संजय दुबे, थाना प्रभारी माधवनगर।
बच्चों के शराब पीकर स्कूल पहुंचने की जानकारी प्रधानपाठक ने दी है। स्कूल के आसपास कोई भी कारोबार संचालित न हो। इसे बंद कराने के लिए प्रशासन से पत्राचार किया जाएगा। स्कूल जाकर निरीक्षण भी किया जाएगा।
विवेक दुबे, बीआरसी कटनी।
Published on:
27 Feb 2020 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
