
14 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर एमपी के बड़वानी से गिरफ्तार
कटनी. साढ़े पांच साल में जमा रकम को दोगुना करने का लालच देकर एक चिटफंड कंपनी शहर से लोगों के 70 लाख रुपये से लेकर फरार हो गई। महीनों से चक्कर काट रहे लोगों ने माधवनगर पुलिस से संपर्क किया। जिसमें सामने आया है कि कंपनी ने पांच राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था और पूरे मामले में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की आशंका है। माधवनगर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के बरगवां के पास जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉआपरेटिव सोसायटी के नाम से लगभग लगभग पांच साल पूर्व कंपनी का आफिस खोला गया था। जिसमें एजेंटों के माध्यम से लोगों को साढ़े पांच साल में जमा रकम को दोगुना कराने के साथ अन्य स्कीम बताकर लाखों रुपये जमा कराए गए। पैसा जमा करने वालों को बकायदा निर्धारित समय पर ब्याज सहित राशि लौटाने की रसीद दी गई। फरवरी माह में कुछ लोग जब अवधि पूरी होने पर अपनी राशि लेने पहुंचे तो आफिस में ताला लगा मिला। जिसके बाद से वे एजेंटों से संपर्क कर अपना पैसा वापस लेने दबाव बनाते रहे। एजेंटों को भी जल्द पैसा देने की बात कही जाती रही। पैसे हाथ से जाने की आशंका के चलते लगभग आधा दर्जन लोगों ने माधवनगर पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने एजेंटों व पीडि़तों की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर ज्ञानेश पाठक निवासी इलाहाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान- पौधे रोपने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी, तभी अभियान की सफलता...
जानकारी लगते ही बंद किया मोबाइल
मामले में जब शिकायत सामने आने के बाद माधवनगर पुलिस ने कंपनी संचालित करने वालों से संपर्क करना शुरू किया तो ज्ञानेश ने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया। पुलिस के अनुसार वर्तमान में वह लखनऊ में रहकर कंपनी संचालित कर रहा था। संपर्क के दौरान ही सामने आया कि चिटफंड कंपनी के माध्यम से मप्र के साथ उप्र, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान में भी करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। जिले में अभी तक सामने आए पीडि़तों से ७० लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है और इसके और बढऩे की आशंका है। एजेंटों द्वारा संचालकों से संपर्क करने पर एक से डेढ़ माह में राशि देने की बात कही जाती है। जिसमें छह माह से अधिक का समय बीत गया है।
दूसरे प्रदेशों से कर रहे संपर्क
माधवनगर पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है। जिसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों से कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी सामने आ रही है।
इसकी शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
आजाद चौक निवासी शुभम पिता रामजी अग्रवाल की शिकायत पर डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुभम ने कंपनी में डेढ़ साल की गोल्ड स्कीम में एक लाख रुपये जमा किया था। जिसमें उसे 13.33 प्रतिशत ब्याज दर के साथ पैसा मिलना था। जब वह पैसा लेने पहुंचा तो कंपनी आफिस में ताला लगा मिला। शुभम के साथ ही अन्य पीडि़त भी सामने आए हैं।
इनका कहना है...
जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉआपरेटिव सोसायटी के नाम से कंपनी संचालित कर लोगों को रकम दोगुनी करने की बात कहते हुए राशि जमा कराई गई थी। जिसमें शिकायत आने पर डायरेक्टर ज्ञानेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिले से अभी तक लगभग 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है और पांच राज्यों मेंं फैले नेटवर्क में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक का मामला होने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।
संजय दुबे, थाना प्रभारी माधवनगर
Published on:
03 Sept 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
