25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी बस योजना का हस्र: परमिट पर ब्रेक से तीन माह से ऑडिटोरियम में खड़ी बसें

City bus closed in Katni

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 22, 2025

Employees will be out of job in nagar niagam katni

Employees will be out of job in nagar niagam katni

कटनी से निवार रूट पर दो बसों का शुरू होना है संचालन, कटनी-रीठी व कटनी कैमोर रूट की बसों पर भी परमिट न होने के कारण बनी असमंजस की स्थिति

कटनी. शहर की जनता को सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के लिए नगर निगम द्वारा बनाई गई सिटी बस योजना दिन प्रतिदिन दम तोड़ती नजर आ रही है। एक ओर जहां 4 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए एक साल में प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई तो वहीं कटनी से निवार रूट में दो बसों को चलाने की योजना सिस्टम में खामी के कारण मैदान पर नहीं उतर पा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि परिवहन विभाग से आस्थाई परमिट न मिलने के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जो 4 बसें चल रहीं थी, उनमें से कटनी से रीठी व कटनी से कैमोर रूट की बसों का परमिट भी समाप्त हो गया है। उनके संचालन पर भी तलवार लटकी हुई है। बताया जा रहा है कि बस ऑपरेटर अपने रिस्क में यदा-कदा बसों का संचालन कर रहे हैं।
जानकारी हैरानी होगी कि बस ऑपरेटर कंपनी नसीम ट्रांसपोर्ट द्वारा नगर निगम से अनुबंध के अनुसार लगभग तीन माह से दो नई बसें लाकर बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम सहित अन्य स्थान में खड़ा किए हुए हैं। अस्थाई परमिट न मिलने के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा। बताया जा रहा है कि बालाघाट, सिवनी में बस एसोसिएशन में राजनीति हो जाने के कारण रोक लग गई थी। कई जगह बगैर परमिट के बसें चल रहीं हैं। अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के माध्यम से आस्थाई परमिट दिए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर 3 माह से बसें खड़ी होने के कारण बस ऑपरेटर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि किश्त लग रही है। जन मानस को यात्रा करने में भारी परेशानी हो रही है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गजब की ठगी: सात लाख में खरीदा एक पाव सोना, चेक कराया तो निकला नकली

इन बसों के संचालन पर भी ब्रेक
बता दें कि सिटी बस योजना के तहत नसीम ट्रांसपोर्ट की 6 बसों का क्लस्टर नगर निगम ने तैयार किया था। इनमें से कटनी-कैमोर व कटनी रीठी वाली वाली बसें भी बंद थीं। कुछ दिनों तक बिना परमिट की ही बसें दौड़ती रहीं। लेकिन कार्रवाई के डर से ऑपरेटर द्वारा कई बार बसों का संचालन बंद कर दिया गया।

इसलिए भी हो रही परमिट में समस्या
बताया जा रहा है कि जिस रूट में बसें चलती हैं, वहां का रूट का सूत्रीकरण होता है, परिवहन विभाग में सत्यापन होता है, सिस्टम में अपलोड किया जाता है, तब परमिट कटना शुरू होता है। इस प्रक्रिया में देरी के कारण भी समय से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा।

दोनों आंखों से पति-पत्नी दिव्यांग, सिस्टम की खामी का दंश भुगत रहे दंपत्ति

इन क्षेत्र में नहीं कोई बस स्टॉप व परिवहन की सुविधा
नगर निगम द्वारा शहर में सिटी बस के लिए कई रूटों का अनदेखी किया गया है। शहर के जुहला, तिलक कॉलेज क्षेत्र, एनकेजे, गायत्रीनगर, साउथ स्टेशन की ओर बस स्टॉप नहीं बनवाए गए। इन क्षेत्रों में बसों का रूट ही अबतक तय नहीं किया गया। शहर में 8 सिटी बस चलाने की योजना औचित्यहीन साबित हो रही है।

वर्जन
कटनी से निवार रूट पर दो बसों का संचालन होना है। परमिट की प्रक्रिया में देरी के कारण बसें नहीं चल पा रही हैं। अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के माध्यम से बस ऑपरेटर द्वारा परमिट लिया जा रहा है। शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।
योगेश पवार, सीओओ अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट।