20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EDUCATION: जिले के सात स्कूल सीएम राइज योजना के तहत चिन्हित, बच्चों को मिलेगी वल्र्ड क्लास की शिक्षा

कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक की मिलेगी शिक्षा, जिले के 6 मॉडल स्कूल सहित कन्हवारा हॉयर सेकंडरी स्कूल को किया गया तय, शिक्षा विभाग ने शासन-प्रशासन को भेजी जानकारी

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jun 28, 2021

EDUCATION: जिले के सात स्कूल सीएम राइज योजना के तहत चिन्हित, बच्चों को मिलेगी वल्र्ड क्लास की शिक्षा

EDUCATION: जिले के सात स्कूल सीएम राइज योजना के तहत चिन्हित, बच्चों को मिलेगी वल्र्ड क्लास की शिक्षा

कटनी. बच्चों को वल्र्ड क्लास शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के बच्चों को कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक एक ही स्कूल में बेहतर शिक्षा देने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। जिले के 6 मॉडल स्कूल मॉडल ङ्क्षझझरी, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, बड़वारा, विजयराघवगढ़, रीठी सहित कटनी जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हॉयर सेकंडरी स्कूल कन्हवारा को मर्ज किया जा रहा है। इन स्कूलों में सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के मुकाबले शिक्षा देने का दावा किया जा रहा है। जिला स्तर पर संपूर्ण जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा शासन-प्रशासन को भेज दी गई है। इस योजना के तहत प्रथम वर्ष लगभग 3 हजार बच्चों को प्रवेश दिलाना है।
शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज योजना के तहत खोले जाने स्कूलों के लिए बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है। किन-किन गांवों के बच्चे इन स्कूलों में पहुंच सकेंगे यह मैपिंग हो रही है। बता दें कि इस योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही पहल शुरू कर दी गई थी। मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक प्रवेश देने कवायद की गई। अब सीएम राइज स्कूल के लिए बिल्डिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बेहद आवश्यकता है, इसके लिए इंजीनियरों से प्लान तैयार कराया जा रहा है। इन स्कूलों में हायर सेकंडरी तक की पढ़ाई हिंदी और इंग्लिश माध्यम से होगी। एक स्कूल पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है। हलांकि भवन और शिक्षकों की मी सबसे बड़ी चुनौतियां में से एक हैं।

विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष सुविधा
सीएम राइज स्कूलों में स्विमिंग पुल से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। इन स्कूलों में छात्रों को घर से ले आने के लिए बस आदि भी मुहैया कराई जाएगी। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए नर्सरी से केजी-1 व केजी-2 जैसे तीन सीखने के प्लेट फार्म तैयार होने से उनकी दक्षता की नींव मजबूत होगी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के नक्शे तैयार कराए जा रहे हैं।

सीएम राइज स्कूल की 8 मुख्य विशेषताएं
- अच्छी अधोसंरचना।
- हर विद्यार्थी के लिए परिवहन।
- नर्सरी/केजी कक्षाएं भी होंगी।
- शत प्रतिशत शिक्षक।
- स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग।
- प्रयोगशालाएं एवं पुस्तकालय।
- व्यावसायिक शिक्षा का लाभ।
- अभिभावकों की सहभागिता।

इनका कहना है
सीएम राइज स्कूल के लिए प्रक्रिया चल रही है। कोविड कारण योजना प्रभावित हुई है। जिले के 6 मॉडल स्कूल व कन्हवारा हॉयर सेकंडरी स्कूल को चिन्हित किया गया है। गांवों की भी मैपिंग चल रही है। शीघ्र ही स्कूल नए स्वरूप में खुलेंगे।
आरएस पटेल, उपसंचालक शिक्षा।