
Commissioner protection against encroachment
कटनी. साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त बैकफुट पर हैं। आयुक्त आरपी सिंह बुधवार को इस पूरे मामले में बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि साधूराम स्कूल में अवैध निर्माण नहीं बल्कि पानी टंकी का निर्माण करवा रहे हैं। हालांकि आयुक्त के इस बयान पर महापौर ने सवाल उठाया है। महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पानी टंकी निर्माण के लिए पिलर के बीच दीवार उठाने का नक्शा नगर निगम के किस नक्शे के अधीन हो रहा है यह समझ से परे है। महापौर ने कहा कि शहर में कहीं भी हो रहे अतिक्रमण पर नगर निगम को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
अभिभावकों ने कहा बच्चों को होगी परेशानी:
साधूराम स्कूल परिसर पर अवैध निर्माण के साथ ही पेशाबघर निर्माण को लेकर अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज कराई है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे पढऩे आते हैं, ऐसे में शहर के लोग पेशाब करने स्कूल के अंदर परिसर आएं, यह उचित नहीं है। बतादें कि निर्माण को लेकर साधूराम स्कूल के प्राचार्य गायत्री सोनी पहले ही छात्रों के लिहाज से गलत बता चुकीं हैं।
सुलगते सवाल:
- साधूराम स्कूल में जो प्रसाधन बना है उसमें पानी के लिए नगर निगम टंकी बनाने की बात कह रही है, ऐसा निर्माण शहर में नहीं है।
- प्रसाधन और टंकी की दूरी बहुत अधिक है, पाठक की दुकान के पीछे ही दीवार खड़ी कर टंकी रखवाने के लिए निर्माण अपने आप में एक सवाल है।
- शहर में अलग से पेशाबघर बने हैं वहां पर पानी की टंकी नहीं बनी, फिर एकमात्र पेशाबघर में ही क्यों टंकी की जरुरत पड़ी।
- चर्चा है कि अतिक्रमणकर्ता के समर्थन में कांग्रेस नेता आ गए हैं, इसलिए नगर निगम का अमला कार्रवाई के बजाए दूसरी बात कह रहा है।
इनका कहना है
साधूराम स्कूल का निर्माण अवैध नहीं है। हमने वहां पर पानी की टंकी रखने के लिए दीवारें बनवाई हैं। व्यवस्था गुड्डू पाठक की दुकान के पीछे ही सही समझ आई तो वहां पर कराया गया।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।
Published on:
06 Dec 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
