
नृत्य की प्रस्तुति देतीं छात्राएं। ,नृत्य की प्रस्तुति देतीं छात्राएं।
कटनी. शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का बड़ेरा में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन किया गया। गांव में इकाई की छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया था। अंतिम दिन छात्राओं ने लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश नृत्य नाटिका के माध्यम से दिया। वर्तमान में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और उनसे बचाव की जानकारी भी नुक्कड़ नाटक से दी गई। इसके अलावा नशा मुक्ति, जीवन में पढ़ाइ्र का महत्व, धारा 370, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भी लोगों को इकाई सदस्यों ने जागरुक किया। छात्राओं ने लोक नृत्य और लोक गीतों की भी प्रस्तुति दी और तालियां बटोरीं। लोक संगीत के माध्यम से भी बेटियों को शिक्षित करने का संदेश छात्राओं ने दिया।
सात दिन चले कार्यक्रम
रासेयो इकाई के सदस्यों ने सात दिवसीय शिविर के दौरान अलग-अलग जागरुकता कार्यक्रम चलाए। जिसमें स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, पानी का बचाव, बीमारियों से बचने के लिए आसपास सफाई रखने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने रैली, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किए। साथ ही श्रमदान के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान चलाया।
ग्रामीणों ने किया सम्मान
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. किरण खरादी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया था। अंतिम दिन गांव में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर ग्रामीणों ने इकाई प्रभारी डॉ. खरादी का श्रीफल व शाल भेंटकर सम्मान किया। साथ इकाई की छात्राओं को मिठाई खिलाई। इस दौरान बैनी प्रसाद विश्वकर्मा, अर्जुन यादव, रामकुमार बर्मन, साहेब लाल, पुष्पा कुसारे, सोनल वाधवा, कल्पना बर्मन, अंकिता श्रीवास्तव, सुनीता चौधरी, भूमिका, खुशबू, प्रीति, रूबी, सपना, रश्मि, अंजनी, संस्कृति, कंचन सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
04 Feb 2020 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
