कटनी. पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शामिल गांवों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं। इन गांव में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। इस बीच रविवार को प्रदेश सरकार के केबिनेट द्वारा पंचायत चुनाव के लिए पूर्व में जारी संसोधन विधेयक को निरस्त करने और राज्यपाल को प्रस्ताव भेजने की जानकारी अभ्यर्थियों तक पहुंची तक चेहरे पर गुस्सा साफ दिखा। बरही गांव में तीन नलकूप खुदवा चुके अभ्यर्थी चुनाव में असमंजस को लेकर गुस्से में दिखे तो इमलिया में बंदरों की समस्या से निपटने के लिए तीस हजार रुपए देने वाले अभ्यर्थी ने कहा चुनाव नहीं होता तो उनके खर्च किए गए पैसे सरकार लौटा दें। पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कटनी जिले के चार हजार से ज्यादा अभ्यर्थी चुनाव में असमंजस के बीच प्रचार में जुटे हैं।
ऐसे समझें अभ्यर्थियों की परेशानी
– बहोरीबंद विकासखंड के बरही ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी चंद्रभान पटैल को ग्रामीणों ने पेयजल समस्या बताई तो उन्होंने भटवा टोला, मनगवां और चौधरी मोहल्ला में तीन नलकूप का खनन करवा दिया। रविवार को तीसरे नलकूप के खनन के बीच चुनाव में असमंजस पर आक्रोशित हो उठे।
– इमलिया ग्राम पंचायत में बंदरों की समस्या से निपटने अभ्यर्थी चेतराम चौधरी ने गांव की समिति में तीस हजार रूपए दिए। ग्रामीणों की अन्य छोटी- बड़ी समस्या निपटाते हुए वे प्रचार के बीच उन्होंने दो टूक कहा कि चुनाव नहीं होते तो सरकार खर्च हुए पैसे लौटा दें।
– रीठी जनपद क्षेत्र के बरेहटा पंचायत से सरपंच प्रत्याशी देवेंद्र पटेल पंपलेट, बैनर, पोस्टर और वाहनों में पचास हजार रूपए से ज्यादा राशि खर्च होने की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे तो बड़ा नुकसान हो जाएगा।
– रीठी ग्राम पंचायत से सरपंच प्रत्याशी अरविंद मेहरा व वार्ड क्रमांक 14 से पंच प्रत्याशी जीतेंद्र यादव बताते हैं कि राज्य सरकार ने तो इस बार पंचायत चुनाव को जैसे खेल बना दिया है। रोज नए-नए आदेश आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि जो पैसे खर्च हो गए उसकी भरपाई कैसे होगी।
– रामपाटन बहोरीबंद से सरपंच प्रत्याशी अमरावती पटैल, बीडीसी (जनपद सदस्य) के लिए वार्ड क्रमांक 12 से प्रत्याशी राजेश दुबे और वार्ड क्रमांक 8 से प्रत्याशी सुनीता गर्ग बताती हैं कि दो माह से चुनाव प्रचार में जुटे थे। वाहनों से लेकर दूसरी तैयारी में बड़ी राशि खर्च हो गई। इसके बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि मतदान होंगे या नहीं।

ये भी जानें
– बहोरीबंद, रीठी, कटनी और बड़वारा में पहले और दूसरे चरण का चुनाव.
– 3069 अभ्यर्थी पंच पद के लिए हैं मैदान में.
– 1101 अभ्यर्थी सरपंच बनने कर रहे मशक्त.
– 259 अभ्यर्थी जनपद सदस्य के लिए मैदान में.
– 38 अभ्यर्थी जिला पंचायत सदस्य के लिए कर रहे आजमाइश.