21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूर हुआ कन्फ्यूजन, मिला हर सॉल्यूशन

बच्चों ने कहा शहर में खुले मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी की हो स्थापना, केएसीसी कॉलेज में कॅरियर सेमीनार का आयोजन, बच्चों की रही उत्साहपूर्ण भागीदारी

2 min read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Jun 30, 2016

katni

katni

कटनी. सभी को बेस्ट करियर की तलाश होती है लेकिन ढेरों ऑप्शंस के बीच सही राह को चुनना स्टूडेंट्स को हमेशा कन्फ्यूजन में डालता है। करियर के घुमावदार रास्तों की मुश्किल को आसान करने के लिए ढेरों युवा नई बस्ती स्थित कटनी ऑर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में पत्रिका द्वारा आयोजित कॅरियर सेमिनार में पहुंचे। यहां पर एक्सपट्र्स ने उनकी बातें सुनी और उनका सही मार्गदर्शन किया। साथ ही स्टूडेंट्स के करियर को लेकर पेंचीदा सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान कई स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी मौजूद थे, जिन्होंने एक्सपट्र्स से अपने लाडलों के कॅरियर ऑप्शंस के बारे में खूब जानकारियां जुटाईं। सेमीनार में छात्र-छात्राओं ने शहर समेत जिले की समस्याओं को रखा। इस मौके पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, सौरभ नायक व जय चड्डा की विशेष उपस्थिति रही।
विजन के साथ चल रहा पत्रिका
बच्चों को सेमीनार में कॅरियर मार्गदर्शन देने पहुंचे पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने कहा कि पत्रिका बिजनेस नहीं बल्कि विजन के साथ चल रहा है। जैन ने कहा कि सभी के नेक विचारों और प्रयासों से ही विकास संभव है। हर विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है। देश में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान न हो। राजनीति में बैठे लोग वादे से विमुख हो रहे हैं। लोगों का दायित्व सिर्फ चुनाव जीतने तक रह गया है। जनता को सोना नहीं है। हक के लिए और समाज, देश में परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आना होगा। भविष्य निर्माण के लिए थोड़ा-थोड़ा प्रयास बड़ा बदलाव लाता है।
आवाज को दबाएं नहीं उठाएं
स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन देते हुए केएसीसी के डायरेक्टर डॉ. जय चड्डा ने कहा कि हर बच्चे को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। मन में कुछ कर गुजरने की भावना को लेकर आगे बढऩा चाहिए। अपनी आवाज को हमेशा रखना चाहिए। आप प्रयास करें कारवां अपने आप बनता चला जाएगा। जो लड़ता है वही जीतता है। खुद के प्रयास से विकास संभव है।
हर सवाल का दिया जवाब
सेमीनार में समाजसेवी राजेश सौरभ नायक ने बच्चों को कॅरियर संबंधी जानकारी दी। बच्चों के हर सवाल का बड़े ही रोचक ढंग से जवाब दिया। नायक ने स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के साथ-साथ शहर, प्रदेश और देश के विकास में विशेष योगदान करने का आवाहन किया। उन्होंने छात्रों से भ्रष्टाचार का डटकर विरोध करने कहा। इस मौके पर उप प्राचार्य राजीव खत्री, स्वाति छिरौल्या, शरद निरंकारी, अतुल जैन, परिहार, रीतेश निगम, अराधना अग्रहरि, ऋचा डेंगरे, पंकज, भारती पंजवानी, शैलेंद्र वर्मा आदि की उपस्थिति रही।
थ्योरी के साथ हो प्रेक्टिकल
सेमीनार में बच्चों ने खुलकर अपनी बात रखी। पूजा जैन और विशाल बजाज ने कहा कि थ्योरिकल शिक्षा के साथ ही प्रेक्टिकल एजुकेशन पर जोर दिया। अनमोल पांडे ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार की मांग रखी। शहर की सड़क और पार्कों का विस्तार किए जाने कहा। अनमोल खुराना ने सब्जी मंडी की समस्या हल करने बात रखी। नमिता व शिवानी ने कहा कि शहर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए। साक्षी ने पेंटिंग के साथ-साथ सीए और एसएस की कोचिंग क्लास की व्यवस्था कराए जाने कहा। रेणुका ने शहर में लायब्रेरी सहित एनीमल की सुरक्षा के लिए प्रबंध किए जाने बात रखी। स्टूडेंट्स ने पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत करने व स्टडी का डिजिटलाइजेशन करने कहा। सोनाली गुप्ता, वंदना यादव ने प्रतियोगी परीक्षा शहर में किए जाने कहा।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर स्टूडेंट चंचल पोपटानी, कंचन, सेजल साहू, रेखा अग्रवाल, नंदनी खटीक, काजल, राधा साहू, सोनाली गुप्ता, सोनाली विश्वकर्मा, रोहित, पंकज, आशू पटवा, जगमीत सिंह खुराना, अनमोल पहारिया, विशाल, यश, शिवांगी, नमिता जैन, साक्षी, शिवानी, रेणुका, रूपल, रवि, वर्षा सहित एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image