8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम से कांग्रेसियों ने कहा-जब 700 आकड़ा था तब लॉक डाउन रहा, अब 3 लाख पहुंच गया तो खत्म किया रहा क्यों

-सात सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Congress

कटनी एसडीएम रमण को ज्ञापन सौंपती पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ।

कटनी. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने बुधवार को कटनी एसडीएम बलवीर रमण को ज्ञापन सौंपा। 7सूत्रीय मांगों का निराकरण कराने की मांग की। एसडीएम को सौंपें ज्ञापन के माध्यम से पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेसियों ने कहा कि जब कोरोना का आकड़ा 700था तब सरकार ने लॉक डाउन किया। अब जब 3 लाख के पार हो गया तो लॉक डाउन खत्म करने की तैयारी कर रही है। जो समझ से परे है। हमारी मांग है कि जिले में कई जगहों पर कोरोना जांच केंद्र खोला जाए। पीपीइ किट अधिक से अधिक उपलब्ध कराई जाए। जो मजदूर साथी शहीद हुए है, उनके परिवार को 20 लाख रुपये की नगद मदद की जाए। जिन मजदूर साथियों का रोजगार खत्म हो गया है, उनको 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए। मनरेगा में 100 की जगह 200 दिन का रोजगार दिया जाए। स्कूलों में तीन माह की फीस और किसानों का कर्जा माफ किया जाए। ज्ञापन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, विजय पटेल, राजकिशोर यादव, संदीप यादव, अज्जू सोनी, राजू कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।