
corona virus
कटनी. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विदेश घूमने गए दंपति के शहर लौटने की सूचना मिली। बिना देर किए ही डॉक्टरों का एक दल दंपति के घर पहुंचा और उनकी जांच की। जिसमें किसी भी प्रकार का इंफेक्शन नहीं मिला। बतादें कि जिले में पिछले दो दिन के भीतर लगभग 6 लोग विदेश से कटनी आए हैं। सभी की जांच की गई, लेकिन किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस को लेकर जो लक्षण बताए जा रहे हैं वे नहीं मिले। जिसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत न हो, इसके लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ सभागार में पत्रकार वार्ता की। कलेक्टर शशि भूषण सिहं ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। स्वच्छता के साथ बचाव में सावधानी बरतें। शुक्रवार को हुइ्र्र पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. एसके निगम सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में की गई है अलग व्यवस्था
कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन भी अलर्ट हो गया है। बचाव और उपचार के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला अस्पताल कटनी में दो आइसोलेशन वार्ड में 4 बेड विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं। जिसमें वेंटीलेटर की व्यवस्था है। प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित मरीजों को क्वारन्टाइन स्थल के रूप में उप स्वास्थ्य केन्द्र जुहला में 2 बेड का आइसोलेशन कक्ष बनाया गया है। कोरोना वायरस की जांच सुविधा भोपाल के अलावा जबलपुर में भी उपलब्ध है। जांच सैम्पल लेने के लिए आवश्यक किट और उपकरण भी जिला अस्पताल कटनी में उपलब्ध है। जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से उपचार के लिए डॉ. समीर सिंघई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. एसपी सोनी को भी प्रकोष्ठ में शामिल किया गया है।
Published on:
06 Mar 2020 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
