20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपल में सेम कलर कॉम्बीनेशन का ट्रेंड

पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मैचिंग व स्टाइलिश दिखने पहन रहे एक कलर के कपड़े

2 min read
Google source verification
Couple, Girlfriend, Boyfriend, Stylish, Wedding, Function, Dress

Couple, Girlfriend, Boyfriend, Stylish, Wedding, Function, Dress

कटनी। आजकल एक ट्रेंड चल पड़ा है। पति-पत्नी हों या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हों, ये लोग अक्सर मैचिंग कपड़े पहनते हैं। वेंडिंग पार्टी हो या फिर कोई फंक्शन हर आयोजन में अब कपल कुछ अलग दिखने जतन करते हैं। शहर में सेम कलर का टें्रड भी इन हो गया है। बॉलीवुड की थीम पर पति-पत्नी इस फैशन को खूब अपना रहे हैं। फैशन एक्सपर्ट पूजा हीरानी का कहना है कि जब आपको सिंगल कलर ड्रेस का डोमिनेटिंग लुक चाहिए हो और आपका मन शेड्स के साथ प्ले करने का न हो, तो टेक्सचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। ऐसे में कॉटन को सियूड, जर्सी को लेस और क्रोचेट वर्क को सिल्क के साथ कैरी कर सकती हैं। वैसे, और भी विकल्प आपके पास हैं। मसलन, जर्सी फैब्रिक की प्लीटेड ग्रे ट्राउजर्स के साथ सिक्विन टॉप पहनें। इसी तरह कॉटन पैंट्स के साथ सिल्क ब्लाउज व वीव जैकेट मैच कर सकती हैं। पार्टी में सेम कलर की ड्रेस लोगों को अट्रैक्ट करती है। वहीं आरामदायक ड्रेस पर युवा ज्यादा फोकस कर रहे हैं। आजकल महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही पेंट-शर्ट पहन रहीं हैं और इसमें वे अपने को आधुनिक व शक्तिशाली अनुभव करती हैं। फैशन डिजाइनर भूमिका जैन का कहना है कि ड्रेस वही पहनें, जो कम्फर्टेबल हो और आपकी पर्सनैलिटी को अच्छा लगे। पर्सनैलिटी तभी उभरकर आएगी, जब आपका ड्रेस सिलेक्शन और उसको पहनने का तरीका सही होगा। तो नजर डालें कुछ ऐसे ट्रेंड्स पर, जो आपके ओवरऑल लुक को निखारेंगे।

सिंगल कलर ड्रेस
इसमें ऊपर से नीचे तक एक सिंगल कलर (एक रंग) की ही ड्रेस पहनी जाती है। फैशन की दुनिया में इसे मोनोक्रोमैटिक ट्रेंड कहा जाता है। ऊपर से नीचे तक सिंगल कलर ड्रेस में अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट लुक नहीं पा सकेंगी, तो उसी रंग में कॉन्ट्रास्ट के विकल्प पर जाएं। अपने आउटफिट में एक ही कलर की दो डिफरेंट शेड्स को कैरी करें। उदाहरण के लिए नेवी ब्लू के साथ स्काई ब्लू या फिर ऑलिव ग्रीन को लाइम ग्रीन या मेटैलिक गोल्ड को येलो के साथ पहनें। इस तरह आपको सिंगल कलर में बढय़िा स्टाइलिश गेटअप मिलेगा।

फुटवेअर का कलर अलग
एक रंग की ड्रेस कैरी करते वक्त उसी कलर का फुटवेअर कैरी न करें। यानी वाइट ड्रेस के साथ वाइट शूज न पहनें। इसकी बजाय गोल्ड या सिल्वर जैसे मेटैलिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं। ऑल ब्लैक के साथ आप मेटैलिक कलर में फुटवेअर पहन सकती हैं। सही लेयरिंग की मदद से भी आप अपने इस लुक को और निखार सकती हैं। लेयरिंग के लिए हमेशा ऐसी अक्सेसरीज चुनें जो आप आत्मविश्वास के साथ पहन सकें। एक रंग की कोई भी अक्सेसरीज या कोई भी कपड़े को साथ पहन लेने भर से बात नहीं बनेगी।