28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

photo घर से निकलने में भूले मास्क लगाना, भरना पड़ा जुर्माना

संक्रमण के दो साल, जागरूकता की दरकार, मास्क लगाने में बेपरवाही बेशुमार.

2 min read
Google source verification
covid 19 katni

कचहरी चौक, स्टेट बैंक चौराहा, माधवनगर गेट, बस स्टैंड चौकी, रपटा नदी पुल। शहर में ज्यादातर स्थानों पर लोग बिना मास्क के आसानी से देखे जा सकते हैं।

covid 19 katni

मास्क लगाने में बेपरवाही का यह आलम तब है जब जिलेभर में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन सौ की ओर अग्रसर है। मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

covid 19 katni

खासबात यह है कि शहर में ऐसा कोई स्थान नहीं जहां मास्क लगाने में लोगों में जागरूकता दिख रही हो। मास्क लगाने में लापरवाही को लेकर नगर निगम अमले द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।

covid 19 katni

नगर निगम अमले द्वारा कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए जरूरी गाइडलाइन का पालन करने जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। अमले द्वारा बताया जा रहा है कि मास्क लगाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है।

covid 19 katni

मास्क लगाने में बेपरवाही पर नगर निगम अमले द्वारा चार दिन में 30 हजार रूपए से ज्यादा की चालानी कार्रवाई की गई। जुर्माना लगाया गया। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

covid 19 katni

नगर निगम अमले ने शनिवार को 63 लोगों पर 12 हजार 6 सौ रूपए और सोमवार को 87 लोगों पर 14 हजार 7 सौ रूपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताए।