प्रतिदिन हो रहे 50 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई
जानकारी के अनुसार जिले में इन दिनों प्रतिदिन 50 लाख यूनिट से अधिक की सप्लाई हो रही है लेकिन डिमांड इससे भी अधिक है। ग्रामीण अंचलों में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है तो शहर में भी निर्बाध सप्लाई अटक रही है। इस साल के रिकॉर्ड में सबसे अधिक बिजली सप्लाई 13 मई को 54.25 लाख यूनिट पहुंची।लोड बढ़ा तो टूट रही तार, दमतोड़ रहे ट्रांसफार्मर
जिलेभर में बिजली की खपत और लोड बढऩे के कारण बिजली कंपनी के सप्लाई के लिए लगाए गए उपकरण दमतोड़ रहे है। कई स्थानों पर तार टूटने की घटना हो चुकी है। आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर जल चुके है। इंसीलेटर भष्ट हो रहे है और सब स्टेशनों में बड़े-बड़े फाल्ट आ रहे है। जंफर भी खराब हो रहे हैं।पिछले तीन दिनों में बिजली सप्लाई
दिन शहर ग्रामीण कुल यूनिट (लाख में)
12 मई 10.42 33.48 51.34
13 मई 10.83 34.79 54.25
14 मई 11.22 33.75 53.20
पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में बिजली सप्लाई
दिन शहर ग्रामीण कुल यूनिट
12 मई 10.46 26.63 43.46
13 मई 10.45 27.26 45.17
14 मई 10.07 24.14 41.43