
बिजली चोरी
कटनी. बिजली विभाग ने साल भर में बिजली चोरी करने वाले 36 सौ से अधिक पकड़ा है। पकड़े गए लोगों ने विभाग को साढ़े करोड़ रुपये वसूलना है। जिनमें से कुछ पर मौके पर ही पेनाल्टी लगाई गई है तो कुछ प्रकरण न्यायालय को भेजे हैं। चोरी के मामलों में कटिया लगाने से लेकर मीटर से छेड़छाड़ और लाइन से सीधे जंपर लगाकर भी चोरी करना सामने आया है। घरेलू मीटर के साथ कृषि, गैर घरेलू, जलप्रदाय और उद्योग क्षेत्र में भी विभाग ने बिजली चोरी सालभर में पकड़ी है।
सबसे अधिक घरेलू मीटरों से चोरी
जिले में अप्रैल से लेकर अभी तक की स्थिति मेंं विभाग ने 3655 बिजली चोरी के प्रकरण बनाए हैं। जिनसे 4 करोड़ 63 लाख रुपये वसूले जाने हैं। प्रकरणों में सबसे अधिक घरेलू मीटरों के उपभोक्ता हंै। विभाग की टीमों ने अभी तक 2536 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण बनाए हैं। जिनमें 2 करोड़ 69 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है।
बारीक तार फंसाकर मीटर से चोरी
जिले में बिजली चोरी करने के नए-नए तरीके भी सामने आए हैं। कटाएघाट क्षेत्र में जहां एक उपभोक्ता ने मीटर से बारीक तार डाल रखी थी। जिसे मशक्कत के बाद टीम ने पकड़ा था। ऐसे ही मीटर में लगी सील को बारीकी से खोलकर छेड़छाड़ कर चोरी करने के भी अधिकांश मामले सामने आए। सिंचाई के लिए बिना कनेक्शन लिए लाइन से कनेक्शन लेकर मोटर चलाते उपभोक्ताओं को टीम ने पकड़ा तो कमर्शियल व उद्योगों को भी चोरी की बिजली चलाते हुए विभाग ने पकड़कर पेनाल्टी लगाई है।
खास-खास
- 46 उपभोक्ताओं से अभी तक जमा कराए सात लाख रुपये
- 360 कृषि फीडरों से चोरी के पकड़े गए मामले
- 45 लाख रुपये की लगाई गई है पेनाल्टी
- 600 गैर घरेलू उपभोक्ता कर रहे थे बिजली चोरी
- 111 लाख रुपये गैर घरेलू उपभोक्ताओं से वसूली जानी है पेनाल्टी
- 19 जलप्रदाय योजनाओं के भी बने चोरी के प्रकरण
- 1 लाख रुपये जलप्रदाय के मामलों में होनी है वसूली
- 140 उद्योगों में अब तक बने बिजली चोरी के प्रकरण
- 37 लाख रुपये उद्योगों में पकड़ी गई चोरी में लगाई गई है पेनाल्टी
इनका कहना है...
सालभर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष टीम गठित कर जांच कराई गई हैं। जिनमें 36 सौ से अधिक प्रकरण बने हैं। घरेलू, गैर घरेलू, कृषि, जलप्रदाय के साथ उद्योगों में बिजली चोरी के बनाए गए प्रकरणों में कुछ ने मौके पर ही राशि जमा की तो कुछ प्रकरण न्यायालय में कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं।
एलपी खटीक, अधीक्षण अभियंता, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Published on:
28 Dec 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
