20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी से बिजली उपयोग की नई-नई तरकीब, विजिलेंस टीम भी चकित

घर से समीप बिजली का खंभा तो बना लिया अलग सर्किट, ढाबा और होटलों में कम लोड बताने के कई मामले, 469 पंप चल रहे थे बिना कनेक्शन.

2 min read
Google source verification
electricity theft

विजिलेंस टीम

कटनी. बिजली अगर पांच मिनट भी चली जाए तो हम बेचैन हो जाते हैं। बदलते दौर के साथ बिजली जरूरत की प्रमुख सुविधाओं में शामिल है तो इसके चोरी-छिपे उपयोग में भी अब नई-नई तरकीब सामने आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि बीते दो माह के दौरान जिलेभर में खुलेआम बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग कर सिंचाई पंप चलाने के 469 मामले सामने आए हैं। इसमें उमरियापान में 260, स्लीमनाबाद में 72, विजयराघवगढ़ में 40, रीठी में 32, बहोरीबंद में 48 व कैमोर में 17 मामले शामिल हैं।

बतादें कि बिजली की चोरी गांव ही नहीं शहरों में भी हो रही है। यहां घर से सटकर बिजली का खंभा होने पर नया सर्किट बनाने से लेकर होटल व ढाबों व राइसमिल में बिजली चोरी से लेकर कम लोड बताकर ज्यादा बिजली उपयोग से विभाग को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

विजिलेंस टीम के बीएस परते बताते हैं कि बिजली का नाजायज उपयोग मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य अभियंता अरविंद चौबे के निर्देशन में ग्रामीण अंचल में जहां बिना कनेक्शन के ही पंप चलाया जा रहा था, ऐसे 469 मामलों में पंजीयन करवाकर अस्थाई कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी करवाई गई। कार्रवाई के दौरान हम उपभोक्ताओं को बताते हैं कि बिजली चोरी से कंपनी को घाटा लगता है और ऐसे में भविष्य में बिजली मिलना मुश्किल हो जाएगी।

ऐसे हो रही बिजली चोरी
- एनकेजे में एक उपभोक्ता ने घर से सटे बिजली खंभे से तार जोड़कर नया सर्किट बना लिया था, 6 जनवरी को विजिलेंस टीम ने पकड़कर प्रकरण बनाया।
- 2 ढाबा और 4 से ज्यादा होटल ऐसे मिले जहां कम लोड बताकर ज्यादा बिजली उपयोग की जाती है। ऐसे ज्यादा मामले होने से बिजली ट्रांसफार्मर जल्दी खराब होती है।
- मिशन चौक के समीप कुछ उपभोक्ता ऐसे मिले जो घर के पीछे शंट लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। ऐसे 9 मामलों पर प्रकरण बनाया गया।
- एमएसडब्ल्यू कंपनी और पीएचई सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में कम लोड बताकर ज्यादा बिजली उपयोग के मामले भी सामने आए हैं।
- मोहनिया स्थित राइस मिल में मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी, इस मामले में 2 लाख 67 हजार रुपए जुर्माना किया गया।