कई बार तो ये सामान बिजली के तारों से टकराने का खतरा बना रहता है। ऐसा नहीं है कि ये बसें किसी सुरक्षित रास्तों से गुजरती हैं। बसें भीड़ भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरती हैं, जिनमें पुलिस हमेशा मौजूद रहती है। जैसे बस स्टैंड, आजाद चौक, चांडक चौक, मिशन चौक, बरगवां आदि। फिर भी पुलिस का ध्यान बसों के ऊपर लदे सामान पर नहीं जाता है।