script18 से अधिक उम्र वालों को आज भी टीका नहीं, राज्य शासन से नहीं आई गाइडलाइन | Even those over the age of 18 are not vaccinated today | Patrika News

18 से अधिक उम्र वालों को आज भी टीका नहीं, राज्य शासन से नहीं आई गाइडलाइन

locationकटनीPublished: May 03, 2021 07:45:24 am

टीकाकरण के इंतजार में बैठे युवाओं को तारीख का इंतजार.
– 45 से अधिक उम्र वालों को 3 मई को 13 स्थानों पर टीकाकरण.

Vaccination 2021:युवाओं को सिर्फ 7 बातों  का रखना है ध्यान, पूरा होगा पंजीकरण

Vaccination 2021:युवाओं को सिर्फ 7 बातों का रखना है ध्यान, पूरा होगा पंजीकरण

कटनी. जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को तीन मई से कोविड-19 टीकाकरण की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है। एक मई की शाम तक इस संबंध में राज्य शासन से किसी प्रकार की गाइडलाइन नहीं आई थी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए अभी टीके का डोज राज्य को ही प्राप्त नहीं हुआ है। तीन मई को राज्य में वेक्सीन का डोज आने के बाद जिले में आबंटन उपरांत टीकाकरण के लिए अगली तारीख घोषित होने के आसार हैं।

बतादें कि जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगा। 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्करों को शामिल किया गया। 1 मार्च से 60 प्लस और दूसरी बीमारी वाले 45 से उपर के लोगों के बाद 1 अप्रैल से 45 से उपर सभी और अब एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोविड-19 टीकाकरण में शामिल किया गया है।

जिले में 16 जनवरी से एक मई तक एक लाख 29 हजार 405 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 1 लाख 16 हजार 893 ने प्रथम और 12 हजार 512 ने दूसरा डोज लगवाया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही फ्रंट लाइन वर्करों को मिलाकर 61 हजार 797 पुरूष और 55 हजार 83 महिलाओं ने टीका लगाया।

जिले में सर्वाधिक टीकाकरण वाले केंद्रों पर नजर डालें तो 18 हजार 999 लोगों ने जिला अस्पताल में टीका लगवाया। इसके अलावा 4 हजार 764 विजयराघवगढ़ अस्पताल, 4399 बहोरीबंद सीएचसी, 4199 उमरियापान सीएचसी, 3327 बरही सीएचसी और 7 हजार 74 लोगों ने रीठी सीएचसी में वेक्सीनेशन करवाया।

45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को 3 मई को जिले में 13 स्थानों पर में कोविड-19 वेक्सीनेशन होगा। इसमें कटनी शहरी क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित किये गये वेक्सीनेशन सेन्टर में पुरानी कचहरी परिसर, अर्बन पीएचसी प्रेमनगर, अर्बन पीएचसी लखेरा, रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे और एसीसी हॉस्पिटल कटनी सहित ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बड़वारा सीएचसी, बहोरीबंद सीएचसी, ढीमरखेड़ा सीएचसी, सीएचसी पहाड़ी, पीएचसी कन्हवारा, सीएससी रीठी, सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़ और सीएचसी बरही शामिल हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अभी तारीख नहीं आई है। तारीख आने से पहले टीके का डोज भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो