19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हर चौथा व्यक्ति है मजदूर, विकास के दावों पर उठे सवाल

सरकारी योजना का लाभ लेने पंजीयन करवाने बड़ी संख्या मेंं सामने आए लोग

2 min read
Google source verification
Every fourth person here is a laborer, questions on development claims

यहां हर चौथा व्यक्ति है मजदूर, विकास के दावों पर उठे सवाल

कटनी. प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है, जहां हर चौथा व्यक्ति मजदूर है। खासबात यह है कि इस जिले में विकास के लिए कभी राजनैनिक सूखा नहीं रहा है। आजादी के बाद यहां के जनप्रतिनिधि राज्य सरकार में उंचे ओहदे पर रहे हैं, इसके बाद मजदूरों की संख्या में वृद्धि अब तक हुए विकास पर सवालिया निशान लगा रही है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के कटनी जिले की। बिजली बिल में छूट से लेकर प्रसव के दौरान सरकारी मदद देने के लिए राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन करवाया जा रहा है। पंजीयन में इस लिए में सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल आबादी 12 लाख 92 हजार 42 है। जानकर ताज्जुब होगा कि इसमें 3 लाख 43 हजार 667 लोग असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं। सरकारी कार्यालयों में चल रहे पंंजीयन में लगातार इजाफा हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि शहर से लेकर जिले में विकास के तमाम कार्य हुए और समय-समय जनप्रतिनिधियों ने घोषणा भी की कि विकास कार्य से आमजनों का विकास होगा। यानि क्रय शक्ति में इजाफा होगा। ऐसे में असंगठित मजदूरों के पंजीयन सामने आए आंकड़ों के बाद विकास के नाम पर हुए कई हजार के कार्यों से आमजनों का विकास सवालों में है।

पंजीयन एक नजर में
निकाय संख्या
कटनी जनपद 47403
बड़वारा 85380
रीठी 48478
बहोरीबंद 35760
ढीमरखेड़ा 47851
विजयराघवगढ़ 48414
नगर निगम कटनी 24092
नगर परिषद बरही 1999
नगर परिषद कैमोर 3128
नगर परिषद वि.गढ़ 1162

सरकार से मिलेंगे ये लाभ
- 200 रुपये मासिक दर पर बिजली।
- 4 हजार रुपये श्रमिक महिलाओं को पोषण के लिए।
- 12 हजार 5 सौ रुपये प्रसव होने पर सीधे खाते में।
- 2 लाख घर के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर।
- 4 लाख रुपये मुखिया की दुघर्टना में मृत्यु पर।
- भूमिहीन मजदूर को भूखंड या मकान व अन्य लाभ।

- असंगठित मजदूरों में उन्ही का पंजीयन हो रहा है जो जानकारी लेकर जनपद व नगरीय निकाय कार्यालय पहुंच रहे हैं। पंजीयन का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के करीब है। असंगठित मजदूरों को सरकारी लाभ देने से पहले पात्रता की जांच होगी।
सतीश साहू श्रमपदाधिकारी कटनी


बड़ी खबरें

View All

कटनी

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग