
कच्ची शराब
कटनी. लॉक डाउन में बंद हुई शराब दुकानों के चलते गांव-गांव कच्ची शराब बनाने वाले सक्रिय हो गए हैं। आबकारी की कार्रवाई के बाद भी कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आबकारी की टीम ने रीठी तहसील के बिरुहली गांव में मुखबिर की सूचना पर दबिश तो पारधियों के डेरों के पास भट्टी सुलगती मिली और उनमें शराब बन रही थी। आबकारी विभाग ने मौके से 300 किलो महुआ लाहन व छह लीटर के लगभग कच्ची शराब जब्त की। अमले के आने से पहले बनाने वाले मौके से भाग गए। अधिकारियों ने महुआ लाहन नष्ट किया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पारधी समुदाय की महिलाएं एकत्र हो गईं और विवाद भी करने लगी। टीम ने लोगों को चेतावनी भी दी कि दोबारा कच्ची शराब मिलती है तो बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक शिवदत्त सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश बोहरा, रामचरण पटेल, राजेश गोटिया, रघुराज सिंह, दशरथ कोल सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
07 May 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
