कटनी. वन विभाग की टीम ने सुभाष चौक में प्रतिबंधित तोते बेचते एक युवक को पकड़ा है। तोते जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। परिक्षेत्र सहायक कटनी एके पांडे ने बताया कि सुभाष चौक में एक युवक द्वारा तोते बेचने की सूचना मिली थी। जिसमें टीम ने दबिश देकर पिंजरे में तोता बेच रहे युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजकुमार यादव निवासी बैलटघाट बताया। युवक जबलपुर से तोते लेकर आया था। उसके पास से दस तोते जब्त कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। शहर में जबलपुर सहित जंगल से तोते पकड़कर बेचने वाले पिछले कई दिनों से सक्रिय हैं और पिंजरों में बंद कर तोतों को महंगे दामों पर लोगों को बेचते हैं। पूर्व में भी वन विभाग की टीम ने सुभाष चौक व मुख्य मार्ग से तोते पकड़े थे। पांडे ने बताया कि प्रतिबंधित तोते बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।
VIDEO-मिठाई, मावा की संयुक्त टीम ने की जांच तो सामने आया ये सच…