वन कर्मियों ने बताया कि घटना के बाद निवार चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई। माधवनगर थाने को सूचना भी दी। लगभग एक सप्ताह का समय बीत गया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को वन कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वन में सुरक्षा कर रहे रेंजर, गार्ड और बीट सहित प्रभारियों के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की गई। पुलिस की निष्क्रयता से नाराज वन कर्मियों ने संघ के अध्यक्ष मो. खालिक व सचिव रामविशाल पाठक के नेतृत्व में रैली निकालकर विरोध जताया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की।