
कमरे में जमीन में बैठे छात्र।
कटनी. गांव के नजदीक ही छात्रों को उच्च शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार ने हाइस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों की स्थापना की है लेकिन उनमें सुविधाए न होने से छात्र व शिक्षक दोनों ही परेशान हैं। ऐसी ही स्थिति बहोरीबंद तहसील के सिंहुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल की है। जहां पर संचालित चार कक्षाओं के लिए चार कक्ष हैं लेकिन 9वीं व 10वीं में छात्र संख्या चार सैकड़ा से अधिक होने के कारण छात्रों को एक साथ बैठाने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं। वर्तमान सत्र में स्कूल की नवमीं कक्षा में छात्रों की संख्या 256 है जबकि दसवीं कक्षा में 209 छात्र संख्या दर्ज है। दोनों ही कक्षाओं को संचालित करने के लिए एक-एक हाल है लेकिन उनमें छात्रों को बैठाने की क्षमता कम है। ऐसे में कुर्सी टेबिलों के अलावा कमरे में आने-जाने छोड़ी गई जगह में छात्रों को जमीन पर बैठाकर शिक्षक पढ़ाते हैं। स्कूल के तीन अन्य भवनों में से दो में कक्षा 11वीं व 12वीं संचालित है तो एक कक्ष में कार्यालय बनाया गया है।
शिक्षकों की भी नहीं पदस्थापना
हायर सेकंडरी स्कूल व छात्र संख्या के हिसाब से नियमित शिक्षकों की पदस्थापना भी नहीं है। स्कूल में मात्र दो नियमित शिक्षक ही पदस्थ हैं और अध्यापन का कार्य अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। नियमित शिक्षक में एक प्रभारी प्राचार्य हैं और सरकारी बैठकों व अन्य कार्यों के चलते वे भी पर्याप्त समय छात्रों को नहीं दे पाते हैं।
इनका कहना है...
स्कूल में कक्षा नवमीं व दसवीं में छात्रों की संख्या अधिक है। उस हिसाब से बैठाने के लिए गैलरी का उपयोग करना होता है। कक्ष व शिक्षकों की कमी को लेकर वरिष्ठ कार्यालय को भी सूचना भेजी गई है।
बीएस ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य, सिंहुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल
Published on:
29 Aug 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
