24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां छात्रों की बढ़ गई इतनी संख्या की शिक्षकों को आ रहा पढ़ाने में पसीना…जानिए कारण

दो कक्षाओं में चार सौ से अधिक छात्र, कुर्सी टेबिल के साथ जमीन पर बैठाए जा रहे छात्र, बहोरीबंद क्षेत्र के सिंहुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं, 10वीं में उपलब्ध मात्र दो कमरे

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Aug 29, 2019

Four hundred students studying in two rooms

कमरे में जमीन में बैठे छात्र।

कटनी. गांव के नजदीक ही छात्रों को उच्च शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार ने हाइस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों की स्थापना की है लेकिन उनमें सुविधाए न होने से छात्र व शिक्षक दोनों ही परेशान हैं। ऐसी ही स्थिति बहोरीबंद तहसील के सिंहुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल की है। जहां पर संचालित चार कक्षाओं के लिए चार कक्ष हैं लेकिन 9वीं व 10वीं में छात्र संख्या चार सैकड़ा से अधिक होने के कारण छात्रों को एक साथ बैठाने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं। वर्तमान सत्र में स्कूल की नवमीं कक्षा में छात्रों की संख्या 256 है जबकि दसवीं कक्षा में 209 छात्र संख्या दर्ज है। दोनों ही कक्षाओं को संचालित करने के लिए एक-एक हाल है लेकिन उनमें छात्रों को बैठाने की क्षमता कम है। ऐसे में कुर्सी टेबिलों के अलावा कमरे में आने-जाने छोड़ी गई जगह में छात्रों को जमीन पर बैठाकर शिक्षक पढ़ाते हैं। स्कूल के तीन अन्य भवनों में से दो में कक्षा 11वीं व 12वीं संचालित है तो एक कक्ष में कार्यालय बनाया गया है।

हत्या के मामले आज भी अनसुलझे, डकैती का भी मामला ठंडा...

शिक्षकों की भी नहीं पदस्थापना
हायर सेकंडरी स्कूल व छात्र संख्या के हिसाब से नियमित शिक्षकों की पदस्थापना भी नहीं है। स्कूल में मात्र दो नियमित शिक्षक ही पदस्थ हैं और अध्यापन का कार्य अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। नियमित शिक्षक में एक प्रभारी प्राचार्य हैं और सरकारी बैठकों व अन्य कार्यों के चलते वे भी पर्याप्त समय छात्रों को नहीं दे पाते हैं।
इनका कहना है...
स्कूल में कक्षा नवमीं व दसवीं में छात्रों की संख्या अधिक है। उस हिसाब से बैठाने के लिए गैलरी का उपयोग करना होता है। कक्ष व शिक्षकों की कमी को लेकर वरिष्ठ कार्यालय को भी सूचना भेजी गई है।
बीएस ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य, सिंहुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल