21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका क्रिकेट मैच: भोपाल और इंदौर के बीच होगा फाइनल मैच

girls cricket match

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 23, 2024

girls cricket match

girls cricket match

68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में बालिकाएं दिखा रहीं जौहर

कटनी. सायना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले समाप्त हुए। शनिवार को फाइनल मुकाबला भोपाल और इंदौर संभाग की टीमों के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में इंदौर ने जीत दर्ज की। पहला सेमीफाइनल मैच इंदौर संभाग और ग्वालियर संभाग के बीच खेला गया। इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। ग्वालियर की टीम 15 ओवर में 9 विकेट पर 76 रन ही बना पाई, जिससे इंदौर ने यह मैच 26 रनों से जीत लिया। इंदौर की राशि ने 46 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल की धमाकेदार जीत रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच भोपाल संभाग और रीवा संभाग के बीच सेंटपाल स्कूल में खेला गया। भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 1 विकेट पर 130 रन बनाए। भोपाल की आर्या नायक ने 48 रन और अनुष्का दुबे ने 47 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। रीवा की टीम 15 ओवर में 9 विकेट पर 85 रन ही बना पाई। इस तरह भोपाल ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच भोपाल और इंदौर के बीच सायना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।


दूषित भोजन से 21 छात्राएं हुईं बीमार, आधी रात को अस्पताल में कराया भर्ती

खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन
सायना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पहले सेमीफाइनल में डीपीई भोपाल निर्मल नंदन तिवारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से प्राचार्य एम किडो, डॉ. आदित्य कुमार शर्मा, प्राचार्य फादर एलायसिस, डीपीसी प्रमोद डेहरिया, अर्चना मनोध्या समेत कई अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।