
कटनी। बिलासपुर से मनिकपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे कटनी स्टेशन के पास गुरुवार को पटरी से उतर गए, यह पूरी घटना गायत्री नगर पुलिया के पास की है। डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी सामने आते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही यहां आए कर्मचारी डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश करने लगें।
तमाम कोशिशों के बावजूद जब वे सफल नहीं हुए तो रेल ट्रैक से इन डिब्बों को काटकर अलग किया गया है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते यहां से गुजरने वाली बिलासपुर से कटनी की ओर आने वाली मेमु ट्रेन को कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन डायवर्ट किया गया। मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के चलते कटनी स्टेशन में प्लेटफॉर्म 5-6 से गाडियों का आवागमन भी बंद हो गया। ऐसे में ट्रेनों को प्लेटफॉर्म 3 और 2 से निकाल गया।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी जो जिंदल प्लांट किरोड़ीमल नगर से अयोध्या जा रही थी उसके चार डिब्बे निकलकर कटनी मुख्य स्टेशन से कुछ ही पहले पटरी से उतर गए। इस मालगाडी में सीमेंट लदा हुआ है। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर के अलावा कई अन्य रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों को अलग करने की कोशिश करने लगे। बताया जाता है कि यह मालगाड़ी जिंदल प्लांट से वाया एनकेजे होते हुए अयोध्या जा रही थी।
ऐसे में करीब 12.30 बजे यह मालगाड़ी एनकेजे से निकली थी जिसके बाद यह जैसे ही कटनी स्टेशन से पहले गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची, इसी दौरान बीच के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। जिसके कारण एनकेजे से सतना, प्रयागराज की ओर जाने वाला रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे एरिया मैनेजर आशीष रवालानी सहित अन्य रेलवे के स्थानीय अधिकारियों द्वारा इंजिन के साथ लगे 7 डिब्बों को अलग कराया गया। इसके अलावा यहां एनकेजे से दुर्घटना राहत ट्रेन को भी बुलाया गया। जानकारी के अनुसार अब तक दुर्घटना का कारण सामने नहीं आ सका है।
मेमू ट्रेन - मुड़वारा भेजा गया, पैदल निकले यात्री
वहीं इस हादसे के चलते बिलासपुर से कटनी आने वाली मेमू ट्रेन को कटनी रेलवे स्टेशन की जगह मुड़वारा रेलवे स्टेशन भेज दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वापसी में यह ट्रेन मुड़वारा से ही वापस होगी। इस संबंध में मुख्य रेलवे स्टेशन से सूचना प्रसारित होते ही कई लोग मुड़वारा स्टेशन पैदल और आटो से जाने लगे। वहीं इस घटना के बाद बिलासपुर रूट से जाने वाले कई यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा।
Published on:
11 May 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
