
ऑनलाइन सेवाओं की ओर बढ़ रहे ग्राम पंचायतों को मिलेगी बेहतर इंटरनेट सुविधा, नहीं चुकाना होगा कोई शुल्क
कटनी. जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्टेट वाइज एरिया नेटवर्क (स्वान) कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के बाद ग्राम पंचायतों को 2 एमबीपीएस की वास्तविक गति का लाभ मिलेगा। खासबात यह है कि इंटरनेट उपयोग के लिए श्वान कनेक्टिविटी में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना होगा। हाइस्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ ग्राम पंचायत में काम लेकर आने वाले ग्रामीणों को मिलेगा।
उनका काम कम समय में होगा। सरकारी पोर्टल में ग्राम पंचायत के कर्मचारी कम से कम समय में काम कर सकेंगे। ग्राम पंचायतों को श्वान कनेक्टिविटी से जोडऩे की तैयारी पूरी हो गई है। इ-गर्वनेंश विभाग को बीएसएनएल द्वारा ग्राम पंचायतों को नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोडऩे का इंतजार है। रीठी और बहोरीबंद विकासखंड के अधिकांश गांव को इस नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।
बीएसएनएल द्वारा ग्राम पंचायतों तक आप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाने के बाद सीधे तौर इसका लाभ ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों को होगा। ग्रामीण ऑनलाइन सेवाओं का लाभ गांव में ही प्राप्त कर सकेंगे।
इ-गर्वनेंश विभाग कटनी के सौरभ नामदेव बताते हैं कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों को श्वान कनेक्टिविटी से जोडऩे की तैयारी है। इसके लिए बीएसएनएल द्वारा बिछाई जा रही नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क के काम का पूरा होने का इंतजार है। काम पूरा होते ही हम ग्राम पंचायतों को श्वान की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। यह सरकारी कनेक्टिविटी का जिसका लाभ ग्राम पंचायतों को फ्री में मिलेगा।
Published on:
08 Apr 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
