
Hockey tournament organized in Katni
कटनी. नगरपालिक निगम कटनी के तत्वाधान में नगर के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट मैच के सातवें दिवस फारेस्टर प्लेग्राउण्ड स्टेडियम में तीन मैच खेले गए। पहला मैच आज दोपहर 1:30 बजे से नेहरू क्लब राऊरकेला विरूद्ध बिलासपुर हॉकी ईलेवन की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाडियों नें अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मैच के अंत में बिलासपुर की टीम नें 1 गोल दागकर मैच में विजय दर्ज कर की। प्रथम मैच के अम्पायर रंजीत सिंह, गणेश जबलपुर, सुनील उमरिया रहे। टेक्निकल टेबल में किशनलाल अहिरवार व विनोद रजक, संजीव चतुर्वेदी व रानू खान रहे।
हरिद्वार का रहा दबदबा
द्वितीय मैच हरिद्वार और उड़ीसा की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाडियों नें शानदार प्रदर्शन किया। मैच के अंत में हरिद्वार की टीम 2-0 गोल से जीत दर्ज की। इस मैच के अम्पायर किशोर रावत राजनांदगांव, दिलीप रावत राजनांदगांव, थर्ड एम्पायर जावेद खान झांसी, टेक्निकल टेबिल पर किशनलाल अहिरवार, संजीव चतुर्वेदी, विनोद रजक एवं रानू खान रहे। तीसरा मैच झांसी और राजनांदगांव के बीच हुआ। इस मैच में राजनांदगांव की टीम शुरू से ही झांसी की टीम के ऊपर हावी रही। मैच के अंत समय तक झांसी की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई, जबकि राजनंादगांव की टीम नें 6 गोल दागे। राजनांदगांव की टीम नें 6-0 से जीत दर्ज की।
इनकी रही उपस्थिति
तीसरे मैच में श्रीलाल खान शाहजहांपुर, आबिद खान भोपाल अम्पायर, थर्ड एम्पायर फिरोज भोपाल रहे। टेक्निकल टेबल पर किशन अहिरवार, संजीव चतुर्वेदी, विनोद रजक रहे। मैचों की उद्घोषणा राजू तिवारी ने की। इस दौरान सुधाकर चतुर्वेदी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष लोकनाथ गौतम, उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी, लऊ चौबे, निसार मोहम्मद, ज्ञान सिंह, अनिल दुबे, अनुज गुप्ता, मो0 कय्यूम खान, राजीव चतुर्वेदी, आरडी चौधरी, उमेश सिंह, तरूण काव्ले, राजू थापा, किशनलाल अहिरवार आदि मौजूद रहे।
Published on:
06 Mar 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
