
police
कटनी. पुलिस के साथ कांधा से कांधा मिलाकर सुरक्षा व आपदा के समय काम करने वाले जिले केे होमगार्ड के जवान पिछले दो माह से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। तीसरा माह भी समाप्त होने को है लेकिन अभी तक वेतन को लेकर कोई सूचना विभाग की ओर से नहीं दी गई है। ऐसेे में जवानों को अपने घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में होमगार्ड यूनिट में 125 जवानों सहित कार्यालय में दस अधिकारी, कर्मचारियों की पदस्थापना है। पदस्थ होमगार्ड के जवानों को अक्टूबर माह से वेतन नहीं मिला है। दो माह गुजरने के साथ ही दिसंबर का महीना भी लगभग पूरा होने वाला है। ऐसे में सवा सैकड़ा जवानों के सामने परिवार को पालने का संकट बना हुआ है। वेतन न होने को लेकर बजट का आवंटन न होने की बात कही जा रही है। होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ सुरक्षा व आपदा के समय बराबरी से काम करते आ रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उनके वेतन को लेकर सालभर में ऐसी स्थिति कई बार आती है, जिसके चलते कर्मचारी परेशान हैं। होमगार्ड जवानों को महज 20 से 22 हजार के लगभग हर माह वेतन बस दिया जा रहा है जबकि उनको गृह भाड़ा आदि का भुगतान भी विभाग की ओर से नहीं होता है। ऐसे में किराए के मकानों में रह रहे कर्मचारी किराया का भुगतान भी नहीं कर पा रहे हैं।
इन स्थानों पर दे रहे सेवाएं
- पुलिस के साथ थानों में तैनाती
- यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस के साथ काम
- कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में तैनाती
- न्यायाधीशों सहित अधिकारियों के बंगलों की सुरक्षा
- आपदा के समय बचाव के लिए भेजे जाते हैं जवान
इनका कहना है...
बजट न होने के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। प्रदेश स्तर से बजट जारी होते ही वेतन का भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा।
शैलेन्द्र सहगल, डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड
Published on:
25 Dec 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
