
sand
कटनी। बरही के जाजागढ़ क्षेत्र में रेत माफिया पर बरही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां लंबे समय से चल रहे रेत के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर मंगलवार को छापामार कार्रवाई की गई। हालांकि पुलिस को जाजागढ़ गांव पार कर नदी की ओर जाते देख माफिया के मुखबिरों ने नदी में खनन कर रहे लोगों को जानकारी दे दी और खनन में लिप्त लोग मौके से भाग गए।
विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी, बरही थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और तहसीलदार एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 270 ट्रैक्टर ट्रॉली लगभग 810 घनमीटर रेत जब्त की गई। एसडीओपी ने बताया कि जब्त रेत को गांव के सरपंच की सुपुर्दगी में देकर प्रकरण जरूरी कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेजा जा रहा है। खास बात यह है कि बरही पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर वन विभाग और खनिज की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जाजागढ़ के पिपही नदी में रेत के अवैध खनन और परिवहन की शिकायत लंबे समय से की जा रही है। हर बार टाइगर रिजर्व और वन विभाग के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि खनन स्थान जंगल तो है लेकिन वह जंगल राजस्व क्षेत्र में है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग भी इस मामले में दिखावे की कार्रवाई कर रहा है।
खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद भी खनन
जाजागढ़ में रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग ने 7 फरवरी को कार्रवाई की थी। मौके से 225 घनमीटर रेत जब्त किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि खनिज विभाग की इस कार्रवाई के बाद से दोबारा खनन प्रारंभ हो गया। इसकी जानकारी भी अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
जिले में रेत परिवहन के लिए जारी नहीं हो रही टीपी
रेत उपलब्धता वाले किसी भी खदान से रेत परिवहन के लिए टीपी जारी नहीं हो रही है। इसके बाद भी रेत परिवहन हो रहा है। धड़ल्ले से हो रहे रेत परिवहन पर कार्रवाई भी दिखावे की हो रही है। प्रभारी खनिज अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि जिले में रेत खदानों का ठेका विस्ता कंपनी ने लिया है। रेत खनन से पूर्व की प्रक्रिया अपनाए जाने तक टीपी जारी होने में रोक लगाई गई है। जल्द ही कंपनी द्वारा खनन प्रारंभ किया जाएगा और टीपी जारी होगी।
इनकी कहना है -रेत माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को जाजागढ़ में छापामार कार्रवाई की गई। 270 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का भंडारण मिला। तहसीलदार प्रकरण बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर रहे हैं। -शिखा सोनी, एसडीओपी विजयराघवगढ़
Published on:
04 Mar 2020 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
