18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ता जरूर पढ़ें ये खबर, होगा बड़ा फायदा, हजारों रुपये के बिल से मिलेगा छुटकारा

31 अगस्त 2020 तक 1 लाख 37 हजार उपभोक्ताओं का बकाया है 60 करोड़ रुपये, शुरू हुई वसूली की प्रक्रिया, समाधान योजना के तहत दी जा रही 40 व 25 प्रतिशत की छूट, 31 जनवरी तक का है मौका

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 15, 2022

Bijli Ka Bill: पहले से आधा हो जाएगा आपका बिजली का बिल, तुरंत कर लें यह जरूरी काम

Bijli Ka Bill: पहले से आधा हो जाएगा आपका बिजली का बिल, तुरंत कर लें यह जरूरी काम

कटनी. 31 अगस्त 2020 में सरकार ने वैश्विक महामारी के चलते उपभोक्ताओं को तात्कालिक राहत देने के लिए एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन की बकाया राशि अस्थिगित कर दी गई थी, यह उपभोक्ता के बिल से विलोपित कर दी गई थी। सिर्फ वर्तमान महीने के बिल की वसूली चल रही थी। यह क्रम 2022 तक चला। लोग यह मान बैठे थे कि सरकार ने माफ कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। अब विद्युत विभाग ने उसकी वसूली शुरू कर दी है। बस सरकार यह कर रह है कि समाधान योजना निकालकर छूट प्रदान कर रही है। इसके लिए दो विकल्प रखे गए हैं। बकाया राशि की एक मुश्त राशि जमा करने पर 40 प्रतिशत की छूट व अधिभार की पूरी छूट दी जा रही है। विकल्प दो में 31 अगस्त 2020 तक की बकाया राशि में 25 प्रतिशत की छूट व अधिभार में शतप्रतिशत छूट दी जा रही है। पहले इसकी इसके लिए 15 दिसंबर आखिरी तारीख रखी गई थी, इसे बढ़ाकर 18 दिसंबर तक कर दिया गया था। अब फिर से 31 जनवरी तक कर दी गई है।

हजारों उपभोक्ताओं का बकाया है बिल
बता दें कि जिले में एक लाख 37 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिल पुराना बकाया है। 60 करोड़ रुपये की राशि अस्थिगित की गई थी। जिसे वसूलना शुरू किया गया है। पूर्व में 15 हजार लोगों ने ही योजना का लाभ उठाने फार्म भरा था। अभी गांव में 244 लोगों ने ही फार्म भरा है। ऐसे में फार्म न भरने पर पूरी राशि जुड़कर आ जानी है। बिलिंग चालू हो गई है। कटनी जिले में 23 डीसी हैं, जिसमें से 6 डिसी सिटी में हैं व 17 डीसी ग्रामीण क्षेत्र में है। ग्रामीण के 5 डीसी के बिल प्रिंट हो गए हैं, जिन्होंने विकल्प नहीं भरे हैं, उनके बिल में पूरी राशि जुड़कर आ गई है। इसमें अमाड़ी, स्लीमनाबाद, सिलौड़ी, उमरियापान और तेवरी के बिल वितरण हो चुके हैं। गांव में 98 प्रतिशत लोगों ने योजना के तहत फार्म नहीं भरा है।

फिर से शुरू हो गई है योजना
बिल प्रिंट होने के बाद फिर से योजना लागू कर दी गई है। अब 31 जनवरी तक उपभोक्ता फार्म भर सकते हैं। ऐसे में जिन क्षेत्रों में ज्यादा बिल चले गए हैं वे वर्तमान महीने का बिल जमा कर बाकी के बिल में समाधान योजना का लाभ लेकर बिल जमा कर सकेंगे।
जो बिल नहीं बंटे हैं वहां पर सुधार के बाद बिल भेजे जाएंगे। पांच डीसी में भी योजना का लाभ उठा सकेंगे। योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन भी भरे जा रहे हैं। उपभोक्ताओं के यह भी कहा गया है कि ज्यादा बिल आने से घबराएं नहीं बल्कि योजना के तहत लाभ उठाएं। जो पुरानी राशि जुड़ी है उस आधार पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी नहीं होगी, जो कार्रवाई होगी वह नए बिल जमा न करने पर होगी।

शहर में यह है स्थिति
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त 2020 की स्थिति में विद्युत विभाग कंपनी शहर संभाग अंतर्गत समाधान योजना अंतर्गत कुल 22453 उपभोक्ता पात्रता श्रेणी में है, जिनकी मूल राशि 867.88 लाख एवं अधिकार 145.7 लाख रुपए बकाया है। वर्तमान में शहर संभाग अंतर्गत कुल 10792 उपभोक्ताओं द्वारा लाभ लिया गया है, जिसमें 7863 उपभोक्ताओं को 108.80 लाख की राशि माफ की गई है। वहीं दूसरे विकल्प में 2932 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा चयन किया गया, जिसमें 72.35 लाख की राशि माफ की गई है। शेष उपभोक्ताओं के आवेदन कार्यालय में प्राप्त किए जा रहे हैं।

इनका कहना है
जिले में 1 लाख 37 हजार उपभोक्ताओं का कोराना काल के पहले का 60 करोड़ रुपये बकाया है। अब वसूली शुरू हो गई है। जिसमें समाधान योजना के तहत दो विकल्प में एक मुश्त जमा करने पर 40 प्रतिशत व अधिभार में पूरी व विकल्प दो में 6 किश्तों में जमा करने पर 25 प्रतिशत व 100 प्रतिशत अधिभार की छूट मिलेगी। समाधान योजना का लाभ 31 जनवरी तक के लिए लागू है।
संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री।