18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब: निर्माण कार्यों का नहीं हुआ मूल्यांकन और विधायक से करा दिया सड़कों का लोकार्पण

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत घाना में पंच परमेश्वर मद से कराए गए निर्माण कार्यों में सरपंच द्वारा जमकर अनियमितता बरती गई हैं। शासन के मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया गया। निर्माण कार्यों के मूल्यांकन हुए बगैर नियम विरुद्ध तरीके से सरपंच ने क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह से लोकार्पण करा दिया है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 07, 2019

Incomplete construction, MLA inaugurated incomplete construction, protest, protest against MLA's work, Dhimarkheda Janpad Panchayat

Incomplete construction inaugurated by MLA

कटनी/उमरियापान. जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत घाना में पंच परमेश्वर मद से कराए गए निर्माण कार्यों में सरपंच द्वारा जमकर अनियमितता बरती गई हैं। शासन के मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया गया। निर्माण कार्यों के मूल्यांकन हुए बगैर नियम विरुद्ध तरीके से सरपंच ने क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह से लोकार्पण करा दिया है। खास बात तो यह है कि उक्त निर्माण कार्यों की जानकारी लिए बगैर विधायक ने भी कार्यों का लोकार्पण कर दिया है। गांव के अनिल पांडेय, रमेश बर्मन, पंकज, विष्णु सहित सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय ने उक्त शिकायत ढीमरखेड़ा के अनुविभागीय अधिकारी और जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी से करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई करने की मांग किया है। अधिकारियों को दी गई शिकायत पर बताया गया कि बीते 23 नवम्बर को घाना ग्राम पंचायत के सुनारखेड़ा और घाना गांव में पप्पू पांडे के घर से तिराहे तक सीसी सड़क के ऊपर रोड बनाया गया है। कुम्हर्रा से तालाब की तरफ सीसी सड़क जहां आबादी नही है। खुदाई की गई न तो मुरम डाली गई न ही रोलर चलाया गया। घाना से बम्होरी की तरफ सीसी सड़क निर्माण में मुरम नही डाली गई। वहीं सतीश तिवारी के घर पास 4 इंच सड़क बनाई गई है।

शहर में स्वच्छता की नब्ज टटोलने पहुंची क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया टीम, अधिकारी ने गुपचुप तरीके से कराया सर्वे

नियम के है खिलाफ
निर्माण कार्यों में शासन के नियमों को ताख पर रखकर कार्य कराया गया है। शासन के नियमों का पालन नही किया गया है। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती गई है। जिन कार्यों का लोकार्पण कराया गया है किसी भी सड़क का मूल्यांकन नहीं हुआ। इसके अलावा रोड टेस्ट रिपोर्ट भी नहीं बनाई गई है, जो बगैर कार्य पूर्ण के लोकार्पण होना नियम के खिलाफ है। इस संबंध में जनपद सीईओ के के पांडेय का कहना है कि निर्माण कार्यों से संबंधित शिकायत मिली है। निर्माण कार्यों की जांच कराई जायेगी। जो भी बिंदु सामने होंगे,उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कराया योग और एक्सरसाइज, बताए फायदे, बुजुर्ग महिलाओं ने जमकर सराहा

इनका कहना है
सड़कों का निर्माण कार्य नियमानुसार कराया गया है। अभी तक निर्माण कार्यों की राशि भी नही मिली है। सड़कों का काम पूर्ण होने पर विधायक द्वारा लोकार्पण कराया है। निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करना उपयंत्री का काम है। कहने के बावजूद भी उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है।
अंजो शुक्ला, सरपंच।
--
निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करना हमारा काम नहीं है। मूल्यांकन हुआ है या नहीं इसकी जानकारी मुझे अभी भी नही है। मुझे निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने बुलाया गया है जहां हम पहुंचे थे।
विजयराघवेंद्र सिंह, विधायक बड़वारा।