
international ipl cricket satta news katni
कटनी. कम समय में लखपति व करोड़पति बनने की लालसा सटोरियों के पूरे परिवार के लिए दुखदाई साबित हो रही है। आईपीएल जुआ, सट्टा, सहित ऑनलाइन चल रहे एप पर पैसा लगाकर लालच में कंगाल हो रहे हैं। जिससे जिले में अनेक परिवार बर्बाद हो गए हैं। दुबई में बैठकर शहर सहित अन्य प्रदेशों में सट्टे के नेटवर्क को फैलाकर सट्टा किंग तो आबाद हो रहा है, लेकिन हजारों लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है। सफेदपोशों के संरक्षण में सटोरिया शहर से भले ही दुबई पलायन कर चुका है, लेकिन अपना काला धंधा काफी तेजी से पनपा रहा है। शहर के कुठला, माधवनगर थाना क्षेत्र, कोतवाली क्षेत्र, रंगनाथ नगर क्षेत्र में सट्टा आबाद होने की खबर है। बड़े-बड़े फ्लैटों में सटोरिया नेटवर्क को जमाए हुए हैं। पूर्व में हुई कार्रवाई से भी इसका खुलासा हो चुका है, लेकिन अब सटोरियों पर कार्रवाई करने से पुलिस परहेज कर रही है। सट्टे के इस भंवर में पनपने वालों से बर्बादी की कगार पर आने वालों की संख्या चौगुनी हो चुकी है। फिर भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं।
पांच दिन बाद भी राजानी का नहीं सुराग
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर निगम के सामने वाली गली मौला चौक से 3 अप्रेल को मो सुजाउर रहमान निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड को आइपीएल का क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकड़ा था। सटोरिया ने बताया था कि वह कैंप के श्याम राजानी नामक युवक का काम करता है। पांच दिन बाद भी पुलिस राजानी को नहीं पकड़ पाई है। कोतवाली पुलिस नहीं पकड़ पाई। टीआई अजय सिंह ने कहा कि सटोरिया की तलाश जारी है। घर व कैंप स्थित दुकान में दबिश दी गई है। शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
एनआइए व इडी की रडार पर दो नाम
जिले में एक मामले को लेकर हलचल दिल्ली तक पहुंचने की खबर है। सूत्रों की मानें तो एक ग्रुप को छेडऩा मालिक को नागवार गुजर रहा है। इसको लेकर अब ऊपर से दबाव की तैयार होने की खबर है। तो वहीं सट्टे का नेटवर्क फैलाने वाले सटोरिया की चल-अचल संपत्ति को लेकर भी बाजार गर्म हो रहा है। सूत्रों की मानें तो एनआइए और इडी की टीम भी मामले को लेकर सक्रिय है।
जोरों पर हवाला व बीसी कारोबार
आईपीएल सट्टे में जितना पैसा लगता है उसका हिसाब शहर के सभी बुकी दिन निकलने से पहले कर लेते हैं। सट्टे में लगने वाली रकम का दूसरे शहरों के बुकी से हवाला के जरिए लेन-देन होता है। एक ओर जहां सट्टा बढ़ा, वहीं दूसरी ओर हवाला का काम करने वालों के भी दिन फिर गए हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ लोग पुलिस से सांठ-गांठ बनाकर धंधा कर रहे हैं, ताकि कोई आंच न आए। ट्रेन के माध्यम से खूबर हवाले की रकम इधर से उधर हो रही है। पूर्व के वर्षों में रेलवे स्टेशन से खूब रकब पकड़ी गई, लेकिन अब सब कार्रवाई ठप पड़ी है।
सट्टे में ये बने नहीं, लेकिन बर्बाद हो गए
लाखों हारा तो छोडऩा पड़ा शहर
आदर्श कॉलोनी में रहने वाला अंशुल नामक युवक पिछले साल आइपीएल क्रिकेट का सट्टा खेलकर लाखों रुपए गवां बैठा था। कई लाख रुपए का कर्ज हो गया था, यहां तक कि 30 लाख रुपए भी लोगों के लेकर गायब है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब वह शहर छोड़कर दूसरे शहर में शिफ्ट हो गया है।
लालच में धंधा हो गया था बर्बाद
कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड निवासी गौरव नामक युवक भी सट्टे का बड़ा आदि हो गया था। कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में सट्टा खेलकर बर्बाद हो गया था। अब घर वालों ने रुपए देकर किसी तरह व्यापार खड़ा कराया है, जिससे जीवन की गाड़ी संवरी है।
एक करोड़ की जमीन बेची, सट्टे में रुपए किए बर्बाद
सट्टे खेलकर लोग लखपति बनने का शायद ही कोई किस्सा हो, लेकिन बर्बाद होने वालों की लंबी लिस्ट है। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में सुरेंद्र नामक व्यक्ति एक करोड़ रुपए की जमीन बेचा था, लेकिन सट्टे में बर्बाद हो गया।
सट्टे में गंवाई जमा पूंजी, परिवार बर्बाद
शहर में दर्जनों ऐसी कहानी है, जिन्होंने सट्टा खेलकर सबकुछ बर्बाद हो गया है। गुरुनानक वार्ड में एक अग्रवाल परिवार है, जिनका बेटा सट्टा खेलकर सबकुछ बर्बाद कर चुका था, किराना कारोबार ठप हो गया था, जब पिता को पता चला तो फटकर लगाई, तब जाकर अब परिवार की स्थिति सुधर रही है।
वर्जन
सट्टे के बड़े नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। इनपुट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली टीआइ को फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए हैं। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।
अभिजीत कुमार रंजन, एसपी।
Published on:
08 Apr 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
