
कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोग।
कटनी. बदलाव का समय है। दहेज और खर्चीली शादियों में रोक लगाने की जरूरत है। इसके लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन सबसे अच्छा साधन हैं। इनके माध्यम से ही कुरीतियों पर भी रोक लग सकेगी। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने समाज के कार्य की सराहना की और अपनी ओर से समाज को 51 हजार रुपये की राशि भी भेंट की। अतिथि महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि समाज का चौथा यह आयोजन प्रशंसनीय है। जिसमें अभी तक सैकड़ों जोड़ों का विवाह हुआ है और इससे समाज में एकता का संचार भी होता है। इससे पहले समाज के बद्रीविशाल सोनी, लोटन प्रसाद सोनी, हरिप्रसाद सोनी, शंकर लाल सोनी, सुरेश सोनी, मनोहर लाल सोनी के साथ विधायक व महापौर ने पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज के अध्यक्ष विष्णु सोनी ने आयोजन पर प्रकाश डाला। वहीं विजय सोनी ने वर्ष 2000, 2004 व 2013 में हुए आयोजन सहित प्रतिवेदन सभी के सामने रखा।
वाहन हटाने को कहने पर जेसीबी चालक को जमकर पीटा...देखिए वीडियो
मंच से दिया परिचय, फरवरी में होंगे विवाह
कार्यक्रम के दौरान मंच से युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। जिसके बाद विवाह को लेकर परिजनों ने चर्चा प्रारंभ की। परिचय सम्मेलन में 90 युवकों ने पंजीयन कराया जबकि 20 युवतियोंं ने पंजीयन कराते हुए परिचय दिया। समाज का द्वितीय परिचय सम्मेलन 26 जनवरी, तृतीय 24 फरवरी को होगा और उसके बाद तीनों सम्मेलनों में तय जोड़ों का विवाह 25 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होगा।
अतिथियों का किया सम्मान
परिचय सम्मेलन के दौरान समाज की ओर से अतिथि विधायक व महापौर का सम्मान भी किया गया। इस दौरान समाज के गिरधारी लाल स्वर्णकार, राधाकृष्ण सोनी, सुदर्शन सराफ, रमेश सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष स्नेहलता स्वर्णकार, युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ सदस्य काशीबाई सोनी, हरिहर लाल स्वर्णकार, रजनी सोनी, सुमन सोनी, कृष्णकुमार सोनी, अनुराग सोनी, प्रफुल्ल सोनी, शंभूलाल सोनी, नीरज सोनी, ललित कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
23 Dec 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
