
मुंबई इंडियंस व हैदराबाद के मैच में हर गेंद पर लग रहे थे दांव, पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट से खलबली
कटनी. शहर में ऑनलाइन आइपीएल क्रिकेट मैच सहित अन्य मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार चरम पर है। शहर के कोतवाली, माधवनगर, कुठला, रंगनाथ नगर, एनकेजे में जुआ व सट्टा आबाद है। पुलिस भी सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रही है। बड़े नेटवर्क में हाथ डालने से बचती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर सट्टा किंग के नेटवर्क व गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में हुई सट्टे लेकर हुई कार्रवाई के बाद एक नाम सुर्खियों है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर खलबली मचा दी है। रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से फिर सट्टे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। इसके अलावा कोतवाली व बस स्टैंड चौकी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अबतक नेटवर्क का पता पुलिस नहीं लगा पाई है।
रंगनाथ थाना क्षेत्र के गड्ढो टोला के पास दबिश देकर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, सट्टा पर्ची और 28 सौ रुपए नकद जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। रंगनाथ थाना प्रभारी एसआई नितिन कमल ने बताया कि गड्ढो टोला के पास क्रिकेट सट्टा खिलाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश देते हुए चार युवकों को मुंबई इंडियंस व हैदराबाद के क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से आठ सट्टा पर्ची, 6 मोबाइल, 28 सौ रुपए नकद जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी गड्ढा टोला निवासी नवीन कुमार कुशवाहा, आशीष सोनी, माधवनगर थाना क्षेत्र के संतकवर वार्ड निवासी रवि बजाज, आचार्य कृपलानी वार्ड निवासी हनीश बजाज हैं। आरोपियों के खिलाफ सटटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। हजारों रुपए के लेनदेन का लेखा जोखा भी मिला है।
यह है दिग्विजय सिंह का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चल रहे ऑनलाइन आइपीएल व अन्य क्रिकेट सट्टे, व कटनी के सट्टा किंग को लेकर एक बार फिर ट्वीट कर खलबली मचा दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री आप केवल एसपी कटनी व दतिया से पता लगा लें ऑनलाइन बैटिंग कौन करवा रहा है? यह भी पता लगा लें क्या गुजरात पुलिस ने एसपी कटनी को इस विषय में कोई पत्र लिखा है? आप कुछ न कर पाएंगे, आप में न तो साहस है और ना ही पॉलिटिकल विल है।
चर्चाओं में है नाम
ऑनलाइन सट्टे को लेकर शहर में एक नाम चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि शहर का सट्टा किंग पंजवानी अब प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि कई देशों में नेटवर्क फैलाए हुए है। कुछ माह पहले भी दिग्विजय सिंह ने एक नेता के साथ फोटो ट्वीट कर करीबी बताया था। शहरभर में चर्चा है कि सफेदपोश के संरक्षण में सट्टा किंग अवैध कारोबार का साम्राज्य फैलाए हुए है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही।
वर्जन
इनपुट मिलते ही सट्टे पर कार्रवाई की जा रही है। 4 आइपीएल सट्टे पर अबतक कार्रवाई हो चुकी है। 73 से अधिक मामले सट्टा पर्ची के अभी तक बनाए हैं। बड़ा इनपुट जुटाया जा रहा है। शीघ्र ही ऑनलाइन क्रिकेट सट्ट पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिजीत रंजन, एसपी।
Published on:
21 Apr 2023 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
