8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक की सडक़ में शुरू हुआ डामरीकरण, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Jagannath Chowk to Ghantaghar Road Katni

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 22, 2025

Jagannath Chowk to Ghantaghar Road Katni

Jagannath Chowk to Ghantaghar Road Katni

राजनीति प्रतिद्वंदता की भेंट चढ़ी थी सडक़, पत्रिका ने उठाई आवाज, विधानसभा में गूंजा मुद्दा तो अफसरों ने लिया निर्णय, डामारीकरण के लिए बेस बनाए जाने का काम शुरू, 265 मीटर में पहले हो गया है चौड़ीकरण के साथ डामरीकरण

कटनी. जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक 900 मीटर की सडक़ शहर व यहां आने वाली हजारों जनता के लिए नासूर बनी हुई है। राजनीतिक प्रतिद्वंदता और नगर निगम के अफसरों, राजस्व अधिकारियों द्वारा तकीनीकी खामियों को समय रहते दूर न किए जाने के कारण रोड नहीं बन पा रही है। दो साल पहले सडक़ बनाए जाने के लिए नगर निगम निगम ने टेंडर कर लिया था। पेंच चौड़ीकरण को लेकर फंसा हुआ था। नगर सरकार इस बात पर अड़ी हुई है कि चौड़ी होने के बाद ही सडक़ बनाई जाए, ताकि लोगों को आवागमन में राहत रहे, लेकिन इसमें अतिक्रमण और अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हो पा रही। नगर निगम मुआवजा देगी नहीं, क्योंकि यहां पर सिर्फ क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। इसके लिए परिषद से स्वीकृति भी मिल गई है।
इस सडक़ में 135 अतिक्रमण व अधिग्रहण की कार्रवाई हो रही है, जिसमें से 92 प्रकरण में मुआवजा/क्षतिपूर्ति दिया जाना है। 3 करोड़ 20 लाख रुपए नगर निगम ने जिला पंजीयक से क्षतिपूर्ति का आंकलन करा लिया है, लेकिन अभी भुगतान किए जाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। दूसरी ओर 22 लोग मुआवजा की मांग को लेकर न्यायालय में चले गए थे। इनमें से 6 प्रकरण अभी भी विचाराधीन हैं। 3 प्रकरण में स्थगन चल रहा है। यह प्रक्रिया कई माह से चल रही है। जबतक कानूनी पेंचों का समाधान नहीं हो पाता तबतक सडक़ का चौड़ीकरण होना टेढ़ी खीर है। इसके पहले जनता की समस्या को देखते हुए डामरीकरण कराए जाने की आवाज ने जोर पकड़ा और अब ढाई साल के बाद नगर निगम इस दिशा में निर्णय ले रही है। इस सडक़ को बनाए जाने के लिए कई बार आंदोलन, चक्काजाम, प्रदर्शन हो चुके हैं। हर कोई समस्या समाधान की मांग कर रहा है।

गजब की ठगी: सात लाख में खरीदा एक पाव सोना, चेक कराया तो निकला नकली

विधायक ने रखी थी यह मांग
शहर की गंभीर समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए शहर विधायक ने भी पहल की। तीन माह पहले विधानसभा में सडक़ का मुद्दा उठाया। इस पर नगरीय प्रशासन विभाग ने आयुक्त को आदेश दिए कि जबतक सडक़ के चौड़ीकरण कर प्रक्रिया चल रही है, तबतक लोगों की आवाजाही के लिहाज से एक लेयर डामरीकरण करा दिया जाए। नगर निगम इस पर सुनवाई नहीं कर रही थी। दोबारा फिर विधानसभा में विधायक ने तारांकित प्रश्र के माध्यम से मुद्दा उठाया।

मंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ काम
विधानसभा में फिर से मुद्दा गूंजने पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया है कि चैत्र नवरात्र के पहले सडक़ बनवा दी जाएगी। मंत्री के आश्वासन के बाद सडक़ निर्माण की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा शुरू करा दी गई है। एक लेयर डामरीकरण कराए जाने के लिए बेस तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही डामरीकरण करा दिया जाएगा।

मिलेगी बड़ी राहत
सडक़ के बन जाने से शहर के हजारों नागरिकों व आसपास के जिलों सहित प्रदेशों से आने वाले सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि तीन साल से इस सडक़ के परखच्च्चे उड़े हुए हैं। उबड़-खाबड़ मार्ग में आवाजाही करने वाले लोगों के अस्थिपंजर हिल जा रहे थे। लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। सडक़ बन जाने से बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।

दोनों आंखों से पति-पत्नी दिव्यांग, सिस्टम की खामी का दंश भुगत रहे दंपत्ति

पत्रिका बना जनता की आवाज
बता दें कि शहर की इस गंभीर समस्या को पत्रिका ने सिलसिलेवार प्रमुखता से उठाया। नागरिकों को होने वाली पड़ा को खबर के माध्यम से बयां किया गया। नगर निगम से बरती जाने वाली बेपरवाही को भी उजागर किया गया। इस पर अधिकारियों व विभाग ने संज्ञान में लिया और अब पूरी सडक़ को बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वर्जन
जहां पर अतिक्रमण हट गया था वहां पर सडक़ चौड़ी कराते हुए निर्माण कराया गया है। 900 मीटर में लगभग 265 मीटर सडक़ चौड़ी हो गई है। शेष सडक़ चौड़ीकरण की प्रक्रिया चल रही है। अभी जहां पर खाली जगह है वहां पर डामरीकरण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बेस तैयार कराया जा रहा है।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।